उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Murder in Aligarh: युवक ने छत से धक्का देकर पत्नी को मार डाला, घरेलू विवाद में की वारदात - Murder in Aligarh

Murder in Domestic Dispute : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में घरेलू विवाद में पति ने वारदात को अंजाम दिया. पत्नी को छत से धक्का देने के बाद से पति फरार है. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करके पति की तलाश शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 1, 2023, 12:09 PM IST

अलीगढ़ के क्वार्सी में हुई घटना के बारे में जानकारी देते सीओ अशोक कुमार सिंह.

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में युवक ने घरेलू विवाद में अपनी पत्नी को छत से धक्का दे दिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या में मुकदमा पंजीकृत कर पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी है. आरोपी पति घटना के बाद से फरार है. पुलिस ने उसकी तलाश में टीम को लगाया है.

मामला शहर के क्वार्सी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुरेंद्रनगर इलाके का है, जहां शुक्रवार की सुबह एक सनकी युवक ने मामूली कहासुनी में छत से अपनी पत्नी को धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल करने में जुटी है, घटना के बाद से युवक मौके से फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.

पति-पत्नी में किसी बात पर हुआ था विवादःक्वार्सी सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि पति-पत्नी के बीच सुबह घरेलू विवाद को लेकर आपस में कोई विवाद हुआ था. उसी में पति ने पत्नी को छत से धक्का दे दिया. पहली मंजिल से गिरने के कारण महिला को गंभीर चोट आई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. तहरीर के आधार पर हत्या से संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. आरोपी घटना के बाद से फरार है, उसकी तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः कितने तेजस्वी हैं यूपी के चोर! मोबाइल कंपनी का पूरा टॉवर ही चुरा ले गए, नौ महीने बाद मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details