अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में युवक ने घरेलू विवाद में अपनी पत्नी को छत से धक्का दे दिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या में मुकदमा पंजीकृत कर पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी है. आरोपी पति घटना के बाद से फरार है. पुलिस ने उसकी तलाश में टीम को लगाया है.
मामला शहर के क्वार्सी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुरेंद्रनगर इलाके का है, जहां शुक्रवार की सुबह एक सनकी युवक ने मामूली कहासुनी में छत से अपनी पत्नी को धक्का दे दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल करने में जुटी है, घटना के बाद से युवक मौके से फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.