उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाभी से विवाद के बाद बड़े भाई ने छोटे भाई को उतारा मौत के घाट - थाना खैर अलीगढ़ न्यूज

अलीगढ़ (Aligarh) के थाना खैर इलाके के फतेहगढ़ी में मामूली के चलते दो भाइयों के बीच विवाद हो गया. दोनों भाइयों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई को मौत के घाट उतार दिया. वहीं मौके पर पहुंंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ETV Bharat
Aligarh

By

Published : Jan 20, 2022, 2:01 PM IST

अलीगढ़:अलीगढ़ (Aligarh) में मामूली बात पर बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई को ईंट से मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया. वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में करके उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. यह घटना थाना खैर इलाके के फतेहगढ़ी की है.

मिली जानकारी के अनुसार, थाना खैर (Thana Khair Aligarh) क्षेत्र के फतेहगढ़ निवासी सुरेंद्र सिंह के चार बेटे और एक बेटी है. सुरेंद्र सिंह का एक बेटा 26 वर्षीय मोंटू शादीशुदा है. वही 24 वर्षीय कालू उसका छोटा बेटा था. पुलिस के मुताबिक, कालू की मोंटू की पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. हालांकि तब तो मामला शांत करा दिया गया था. लेकिन बुधवार को जब दोनों भाई खेत में काम करने पहुंचे, तो उसी दौरान फिर विवाद हो गया और दोनों के बीच झड़प शुरू हो गई.

दोनों भाई के बीच बात इतनी बढ़ गई कि गाली-गलौज के बाद मारपीट होने लगी. हालांकि इसे देखकर गांव के लोगों ने बीच बचाव किया, लेकिन कुछ देर के बाद फिर से दोनों भाई भिड़ गए. इस बार मोंटू ने कालू के सिर पर ईंट मार दी, जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. परिजनों ने तुरंत कालू को जिला अस्पताल ले गए और उसे वहां भर्ती कराया. वहीं इलाज के दौरान कालू ने दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें:सुलतानपुर में सरकारी धान चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, जल्द अमीर बनने के लिए बनाया था गैंग


इस मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रवेश कुमार ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच में विवाद हुआ था. ग्रामीणों के समझाने के बाद भी दोनों मारपीट कर रहे थे. इस दौरान कालू गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके बाद उसने अस्पताल में अपना दम तोड़ दिया. वहीं आरोपी मोंटू मौके से फरार है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details