उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कॉलेज में नौकरी कर रहा लंगूर, मिल रही 9 हजार सैलरी

अलीगढ़ में बंदरों के आतंक से परेशान कॉलेज प्रशासन ने एक लंगूर को नौकरी पर रखा है. ये छात्र-छात्राओं की बंदरों से रक्षा करेगा. बंदरों ने धर्म समाज महाविद्यालय के कई छात्रों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया है. इससे परेशान होकर प्रशासन ने यह कदम उठाया है.

etv bharat
बंदरों ने किया छात्रों पर हमला

By

Published : Jul 28, 2022, 1:28 PM IST

Updated : Jul 28, 2022, 1:47 PM IST

अलीगढ़: जिले में बंदरों के आतंक से परेशान होकर कॉलेज प्रशासन ने कैंपस में लंगूर के फोटो लगवाए हैं. वहीं, बंदरों को डराने के लिए एक लंगूर को भी कैंपस में रखा गया है. इसके लिए लंगूर के मालिक को नौ हजार रुपये महीने सैलरी दी जा रही है. अब तक दर्जनों छात्र-छात्राओं पर बंदर हमला कर चुके हैं. इससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. बंदरों के आतंक को देखते हुए प्रधानाचार्य ने नगर निगम को भी पत्र लिखा है.

मामला थाना गांधी पार्क इलाके के धर्म समाज महाविद्यालय का है. नगर निगम की नाकामी के चलते अलीगढ़ में बंदरों का आतंक इस कदर बढ़ता जा रहा है कि खूंखार बंदरों ने धर्म समाज महाविद्यालय के दर्जनों छात्रों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. प्रिंसिपल राजकुमार वर्मा ने बताया है कि पिछले लंबे समय से कॉलेज कैंपस में भारी तादाद में इकट्ठा होकर बंदर आते हैं. इस दौरान खूंखार बंदर बच्चों की पढ़ाई को भी डिस्टर्ब करते हैं और खाने-पीने की चीजें भी छीन ले जाते हैं. इन घटनाओं को देखते हुए कॉलेज कैंपस में 10 जगह लंगूर के फोटो लगवा दिए गए हैं.

धर्म समाज महाविद्यालय के छात्रों और प्रिंसिपल ने दी जानकारी.

इसे भी पढ़े-इलाहाबाद हाईकोर्ट ने वाराणसी से बंदरों को जंगल में शिफ्ट करने का दिया निर्देश

एक लंगूर को भी कॉलेज में रखा दिया है. लंगूर के मालिक को नौ हजार रुपये महीना सैलरी दी जा रही है. प्रधानाचार्य ने बताया कि आगरा के एक कॉलेज में लंगूर के फोटो लगा दिए गए थे. अब वहां बंदर नहीं आते हैं. इसी को देखते हुए लंगूर के फोटो लगा दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि एक पत्र भी नगर निगम के अधिकारियों को लिखा गया है, ताकि नगर निगम के लोग भी बंदरों को पकड़वाने में मदद करें.

छात्र-छात्राओं ने बताया कि वे लोग कैटीन में कुछ भी खा रहे होते हैं तो बंदरों का ग्रुप आ जाता है और हाथ से सामान छीनकर ले जाता है. कई बार बंदर भारी तादाद में इकट्ठा होकर आ जाते हैं और छात्र-छात्राओं पर हमलावर हो जाते हैं. हमारे कई साथियों पर बंदरों ने हमला किया है. छात्रों ने बताया कि उन लोगों ने नगर निगम से मांग है कि जल्द से जल्द बंदरों को पकड़ा जाएं.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

Last Updated : Jul 28, 2022, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details