अलीगढ़:भाजपा विधायक मुक्ता संजीव राजा ने एडीएम सिटी को एक पत्र लिखकर पूछा है कि महानगर में कितनी मस्जिदें हैं और कितनों में लाउडस्पीकर लगे हैं. साथ ही कहा कि परीक्षण कराकर मस्जिदों के लाउडस्पीकरों की आवाज को न्यायालय के निर्देशानुसार कराया जाए.
लाउडस्पीकर प्रकरण लगातार गरमाता जा रहा है. सोमवार को अलीगढ़ शहर की विधायक मुक्ता संजीव राजा ने अपर जिला अधिकारी नगर राकेश कुमार पटेल को एक पत्र लिखकर पूछा है कि महानगर में कितनी मस्जिदें हैं और कितनों में लाउडस्पीकर लगे हैं. पांच दिन पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश सचिव बलदेव चौधरी ने शहर के 21 चौराहों पर हनुमान चालीसा बजाने के लिए लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति एडीएम सिटी से मांगी थी, लेकिन प्रशासन की तरफ से अनुमति नहीं दी गई है.