अलीगढ़: जिले में हाईवे के लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम देकर एक शख्स को गोली मार दी. लुटेरे 2 दिन पहले खरीदी कार लूट ले गए. वहीं, गंभीर हालत में घायल को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. शख्स की हालत गंभीर होने पर उसे नोएडा रेफर कर दिया गया. यह घटना मंगलवार देर रात थाना टप्पल के सिमरौटी इलाके की है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
थाना टप्पल के कृपालपुर के रहने वाले दिनेश कुमार दुकान बंदकर देर रात कार से घर लौट रहे थे. तभी सिमरौठी हाईवे के पास बाइक सवार बदमाशों ने रोक लिया और दिनेश कुमार को गाड़ी से उतार दिया. दिनेश कुमार के साथ उनका बेटा भी था. बदमाशों ने दिनेश कुमार को पीटा और फिर गोली मार दी. बदमाश कार लूट कर ले गए. राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. वहां दिनेश कुमार की हालत गंभीर है.