अलीगढ़ :जिले में बीजेपी युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने एएमयू को लेकर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व एमएचआर को पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने कहा है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में आतंकी सोच वाले छात्र हैं, जो देश के टुकड़े करने की सोच रखते हैं. एएमयू कुलपति एवं प्रशासन ऐसे छात्रों पर कोई कार्रवाई नहीं करता है, बल्कि उन्हें संरक्षण दे रहा है. पत्र को भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने पोस्ट किया है और ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है.
एएमयू में भड़काऊ बयान देना आम बात
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मुकेश लोधी ने एएमयू कैंपस में आतंकवाद फैलाने जैसी मानसिकता रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भी पत्र भेजा है. जिसमें उन्होंने एएमयू कुलपति और विश्वविद्यालय प्रशासन पर ऐसे लोगों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है, जो आतंकवाद फैलाने की मानसिकता रखते हैं. उनका कहना है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय विश्व की शिक्षण संस्थाओं में अपनी अलग पहचान रखता है. यहां देश-विदेश से छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने आते हैं.