उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चूड़ियां बेच रहे हैं बीजेपी विधायक, कहा- व्यापार से चलता है परिवार - भाजपा विधायक चूड़ी बेचते

अलीगढ़ में करवा चौथ के त्योहार के मौके पर भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी चूड़ी बेचते नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि विधायकी और सांसद ही तो अल्प समय की है. इसके बाद हम को व्यापार करना है, क्योंकि व्यापार से ही परिवार चलता है.

ETV BHARAT
भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी

By

Published : Oct 14, 2022, 10:50 AM IST

Updated : Oct 14, 2022, 11:17 AM IST

अलीगढ़:जनपद की इगलास विधानसभा सीट (Iglas Assembly seat) से दो बार विधायक बनने के बाद भी राजकुमार सहयोगी अपने पेशे को नहीं भूले हैं. जब भी समय मिलता है. वह अपनी रेलवे रोड पर स्थित सहयोगी मार्केट में कॉस्मेटिक की दुकान पर आ जाते हैं. हालांकि करवा चौथ के मौके पर खास त्योहार पर उन्होंने महिलाओं को चूड़ियां बेचीं. साथ ही उनकी दुकान पर काफी भीड़ नजर आई. हालांकि विधायक बनने के बाद उनके पुत्र हिमांशु सहयोगी दुकान संभालते हैं.

जानकारी देते भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी


भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी (BJP MLA Rajkumar Sahayak) का कहना है कि विधायकी और सांसद ही तो अल्प समय की है. इसके बाद हम को व्यापार करना है, क्योंकि व्यापार से ही हमारा परिवार चलता है. इसलिए वह राजनीति से समय निकालकर अपनी पुरानी दुकान पर सुबह-शाम बैठते हैं, जिससे वहां से होने वाली इनकम से वह अपना और अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं.

भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी की चूड़ी की दुकान

राजकुमार ने कहा कि मैं अपने सभी सांसद विधायकों से अपील करता हूं, कि वह सभी लोग अपने-अपने व्यापार और प्रतिष्ठान को बढ़ावा दें, जिससे जब हम सांसद और विधायक न रह सकें, उस दौरान हम अपने व्यापार पर फोकस करेंगे तो इसलिए हम सभी लोगों को ज्यादातर समय अपने व्यापार को बढ़ावा देने में लगाना चाहिए, क्योंकि यही व्यापार हमारे लिए आगे सहयोग करेगा. राजनीति में हम जनता की सेवा करने के लिए आते हैं. इसलिए हमें जनता की सेवा के साथ-साथ अपने आप को भी स्थापित करने के लिए अपने प्रतिष्ठान को समय देना चाहिए.

भाजपा विधायक राजकुमार सहयोगी ने चूड़ी बेची

यह भी पढ़ें-करवा चौथ पर बाढ़ पीड़ित महिलाओं को BDO ने दिया पूजा का सामान, निभाया भाई का फर्ज

Last Updated : Oct 14, 2022, 11:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details