उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्वीमिंग पूल में डूबकर किशोर की मौत, मौके पर 20 लोग थे मौजूद, किसी ने डूबते नहीं देखा - जिला मलखान सिंह अस्पताल

अलीगढ़ में शनिवार को स्वीमिंग पूल में नहाने के दौरान एक किशोरी डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई. किशोर अपने दोस्तों के साथ स्वीमिंग पूल में नहाने गया था.

teenager died in Aligarh
teenager died in Aligarh

By

Published : Apr 23, 2023, 7:33 AM IST

घटना की जानकारी देते स्थानीय

अलीगढ़ःजिले के थाना रोरावर क्षेत्र में स्थित बिग बॉस स्वीमिंग पूल में एक किशोर की डूबकर मौत हो गई. शनिवार को किशोर स्वीमिंग पूल में नहाने गया था. इस दौरान स्वीमिंग पूल में 20 से अधिक लोग मौजूद थे. बताया जा रहा है कि किशोर नहाते वक्त स्वीमिंग पूल की गहराई में चला गया. इधर, किशोर के दोस्तों को जब उसके लापता होने की जानकारी हुई, तो उन्होंने स्वीमिंग पूल मैनेजर से पूछा और किशोर की तलाश शुरू की. इसके बाद वह स्विमिंग पूल के अंदर मिला. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया.

दरअसल, क्षेत्र शाहजमाल तेलीपाड़ा के रहने वाला किशोर शादाब अपने दोस्तों के साथ बिग बॉस स्विमिंग पूल में गया था. शादाब अपने दोस्तों के साथ स्वीमिंग पूल में नहा रहा था. स्थानीय जाकिर ने बताया कि इसी बीच वह स्विमिंग पूल में गहराई वाले हिस्से की ओर बढ़ गया. पानी अधिक होने के कारण शादाब डूबने लगा, जिस पर किसी का ध्यान नहीं गया. शादाब के दोस्त स्वीमिंग पूल से बाहर निकले गए. लेकिन, काफी देर तक शदाब किसी को नहीं दिखा.

शादाब के लापता होने पर उसके दोस्तों ने स्विमिंग पूल के मैनेजर को इसकी जानकारी दी. मैनेजर ने स्वीमिंग पूल में तैर रहे लोगों से शादाब की तलाश करवाई. इसके बाद वह स्वीमिंग पूल के गहराई वाले हिस्से के अंदर मिला. शादाब के घर वालों को सूचना देने के बाद उसके दोस्त उसे तत्काल जिला मलखान सिंह अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हादसे के बाद स्विमिंग पूल को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. सुरक्षा के मानक को लेकर स्विमिंग पूल संचालक पर कई तरह के आरोप लग रहे हैं. बता दें कि गर्मी आते ही इस तरह के स्वीमिंग पूल की बाढ़ सी आ जाती है.

ये भी पढ़ेंःअपहरण हुई बच्ची को वापस पाकर एसपी के गले लगी मां, बोली- थैंक्यू मैम! आपने मेरी जिंदगी लौटा दी...

ABOUT THE AUTHOR

...view details