अलीगढ़ःजिले के थाना रोरावर क्षेत्र में स्थित बिग बॉस स्वीमिंग पूल में एक किशोर की डूबकर मौत हो गई. शनिवार को किशोर स्वीमिंग पूल में नहाने गया था. इस दौरान स्वीमिंग पूल में 20 से अधिक लोग मौजूद थे. बताया जा रहा है कि किशोर नहाते वक्त स्वीमिंग पूल की गहराई में चला गया. इधर, किशोर के दोस्तों को जब उसके लापता होने की जानकारी हुई, तो उन्होंने स्वीमिंग पूल मैनेजर से पूछा और किशोर की तलाश शुरू की. इसके बाद वह स्विमिंग पूल के अंदर मिला. आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया.
दरअसल, क्षेत्र शाहजमाल तेलीपाड़ा के रहने वाला किशोर शादाब अपने दोस्तों के साथ बिग बॉस स्विमिंग पूल में गया था. शादाब अपने दोस्तों के साथ स्वीमिंग पूल में नहा रहा था. स्थानीय जाकिर ने बताया कि इसी बीच वह स्विमिंग पूल में गहराई वाले हिस्से की ओर बढ़ गया. पानी अधिक होने के कारण शादाब डूबने लगा, जिस पर किसी का ध्यान नहीं गया. शादाब के दोस्त स्वीमिंग पूल से बाहर निकले गए. लेकिन, काफी देर तक शदाब किसी को नहीं दिखा.