उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में टीम इंडिया की हार से गुस्साए लोगों ने तोड़ा टीवी, नारेबाजी - क्रिकेट विश्वकप

अलीगढ़ में टीम इंडिया की हार से गुस्साए लोगों ने सड़क पर टीवी तोड़कर टीम इंडिया के खिलाफ नारेबाजी की.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 6:26 AM IST

Updated : Nov 20, 2023, 12:42 PM IST

अलीगढ़ में टीम इंडिया की हार से प्रशंसक नाराज.

अलीगढ़: अलीगढ़ में टीम इंडिया की हार के बाद लोग बेहद नाराज दिखे. कुछ लोगों ने घर के बाहर टीवी तोड़कर टीम इंडिया के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों का कहना था कि वह एक महीने से टीम इंडिया के विश्वकप लाने का इंतजार कर रहे थे. फाइनल में आस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद वे बेहद नाराज हैं. उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है. कई क्रिकेट प्रशंसकों की आंखों में आंसू तक नजर आए.

रघुवीरपुरी के रहने वाले प्रदीप ने बताया कि तमन्ना थी कि इंडिया टीम जीतेगी. टीम इंडिया के मैच हारने से 140 करोड़ देशवासियों को बड़ा धक्का लगा है. बहुत दुख हुआ है. प्रदीप ने बताया कि हमें हार से गहरा धक्का लगा है.


स्थानीय निवासी विनोद पांडेय ने बताया कि भारत के खिलाड़ी बहुत मेहनती और मजबूत है, लेकिन फिर भी हार को बर्दाश्त करना पड़ेगा. स्थानीय निवासी सचिन ने बताया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच बहुत रोमांचक था लेकिन भारत का दुर्भाग्य रहा कि वह जीत नहीं पाई. उन्होंने कहा कि इंडिया पूरे 10 मैच जीती है? उम्मीद थी कि टीम इंडिया 11वां मैच भी जीतेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. टीम इंडिया की हार से काफी निराशा हाथ लगी. इस वजह से ही टीवी तोड़ दिया. टीम इंडिया की हार निराश हैं.



ये भी पढ़ेंः क्रिकेट वर्ल्ड कप : भारत की हार के साथ सन्नाटे में डूबा लखनऊ, प्रशंसकों में छाई निराशा

ये भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड छठी बार बना वर्ल्ड चैंपियन, फाइनल में भारत को 6 विकेट से रौंदा

Last Updated : Nov 20, 2023, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details