अलीगढ़:भाजपा के ब्रज क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को अमित शाह 6 फरवरी को ताला नगरी के मैदान में संबोधित करेंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश प्रभारी जेपी नड्डा, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे भी मौजूद होंगे. बताया जा रहा 6 फरवरी को एटा में भाजपा के बूथ सम्मेलन आयोजित होना था, लेकिन अब यह सम्मेलन रामघाट
अलीगढ़: बूथ सम्मेलन में 6 फरवरी को जीत का मंत्र देंगे अमित शाह - UP News
अलीगढ़ में भाजपा बूथ सम्मेलन को लेकर तैयारियां चरम पर हैं. ताला नगरी के मैदान में अमित शाह कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे. रामघाट रोड स्थित ताला नगरी के मैदान में कार्यक्रम होना सुनिश्चत है. जिसके लिए प्रशासन जी जान से जुटा हुआ है.
ब्रज क्षेत्र के सम्मेलन में मथुरा, आगरा ,फिरोजाबाद ,बरेली, पीलीभीत , शाहजहांपुर, एटा, कासगंज और अलीगढ़ के बूथ प्रभारी शामिल होंगे. इसके साथ ही ब्रज क्षेत्र के सभी मंत्री, सांसद, विधायक व जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया गया है.
इस सम्मेलन के जरिये भाजपा बूथ जीतो, चुनाव जीतो का मंत्र कार्यकर्ताओं को दे रही है. कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए अलीगढ़ में सम्मेलन किया जा रहा है. इस सम्मेलन में लोकसभा चुनाव जीतने के लिए नारे भी दिए जाएंगे. अमित शाह की अलीगढ़ में राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पहली सभा होगी. इससे पहले 2014 में गायत्री पैलेस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी. ब्रज क्षेत्र में 13 सीटों में से 2014 के चुनाव में 10 सीट भाजपा ने जीती थी. इसमें मथुरा, हाथरस, एटा ,पीलीभीत, आंवला, शाहजहांपुर, बरेली और अलीगढ़ शामिल है . वहीं बदायूं ,मैनपुरी, फिरोजाबाद की सीट भाजपा से फिसल गई थी. इस बार सत्ता में होते हुए ब्रज क्षेत्र की सीटों को जीतना चुनौती भरा है.
हालांकि भाजपा ने अपने कार्यकाल में अंतिम बजट में किसानों के लिए, मजदूरों के लिए व मध्यम वर्ग को लुभाने का पूरा प्रयास किया है. वहीं गरीबों को आरक्षण देने से भी लोगों का ध्यान खींचा है . इस सम्मेलन में 17 जिलों के बूथ अध्यक्ष और बूथ प्रभारियों को आमंत्रित किया गया है. करीब 35000 से अधिक लोगों के शामिल होने की बात कही जा रही है . वहीं ताला नगरी के मैदान पर नगर निगम ने साफ - सफाई और अन्य इंतजाम शुरू कर दिए हैं . मैदान को साफ़ और समतल करने के लिए जेसीबी मशीनें लगी हुई है. चाक-चौबंद इंतजाम भी यहां किए जा रहे हैं. ताला नगरी के मैदान पर ही हेलीपैड बनाया जा रहा है.