अलीगढ़: आम आदमी पार्टी की अलीगढ़ महानगर कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने रविवार को अपना सामूहिक इस्तीफा दे दिया. इसमें महानगर अध्यक्ष और 40 कार्यकारिणी सदस्य सहित शहर के सभी मोर्चों के अध्यक्ष भी शामिल हैं. आप नेताओं पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मिलीभगत का आरोप लगा है. इस्तीफा देने के दौरान इन नेताओं ने नारेबाजी करके आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
इस्तीफा देने वालों में शामिल आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष इमरान राजा ने बताया है कि सामूहिक इस्तीफा हमने दिया है, जिसमें 5 प्रकोष्ठ के अध्यक्ष है, और 40 कार्यकारिणी सदस्य हैं. इसके अलावा कई प्रकोष्ठों के पदाधिकारी हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार को हमारे जिले के प्रभारी अशोक कमांडो अलीगढ़ आए थे, वह बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं के संपर्क में हैं. हम लोग लगातार उनके संपर्क करते रहे. बावजूद उन्होंने हमारी बात को नहीं सुना.
बीजेपी के एक राष्ट्रीय नेता के साथ प्रभारी की मीटिंग चल रही है. यहां बीजेपी के नेताओं को यह बात अच्छे से मालूम है कि आम आदमी पार्टी मेयर के चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है. यह बात आम आदमी पार्टी के प्रभारी को खल रही थी. हमें जानकारी हुई कि प्रभारी हमारी कार्यकारिणी को भंग करने जा रहे हैं. इसलिए हमने सभी कार्यकर्ताओं को बुलाया और विचार विमर्श करने के बाद सामूहिक इस्तीफा दे दिया.