उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में आम आदमी पार्टी की कार्यकारिणी ने दिया सामूहिक इस्तीफा, जानिए क्या है वजह

अलीगढ़ में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जिले के प्रभारी मंत्री पर भाजपा से मिलीभगत करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर इस्तीफा देने वालों ने अरविंद केजरीवाल से ऐसे नेताओं को पार्टी से निकालने की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 9, 2023, 9:28 PM IST

अलीगढ़: आम आदमी पार्टी की अलीगढ़ महानगर कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने रविवार को अपना सामूहिक इस्तीफा दे दिया. इसमें महानगर अध्यक्ष और 40 कार्यकारिणी सदस्य सहित शहर के सभी मोर्चों के अध्यक्ष भी शामिल हैं. आप नेताओं पर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मिलीभगत का आरोप लगा है. इस्तीफा देने के दौरान इन नेताओं ने नारेबाजी करके आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

इस्तीफा देने वालों में शामिल आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष इमरान राजा ने बताया है कि सामूहिक इस्तीफा हमने दिया है, जिसमें 5 प्रकोष्ठ के अध्यक्ष है, और 40 कार्यकारिणी सदस्य हैं. इसके अलावा कई प्रकोष्ठों के पदाधिकारी हैं. उन्होंने बताया कि शनिवार को हमारे जिले के प्रभारी अशोक कमांडो अलीगढ़ आए थे, वह बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं के संपर्क में हैं. हम लोग लगातार उनके संपर्क करते रहे. बावजूद उन्होंने हमारी बात को नहीं सुना.

बीजेपी के एक राष्ट्रीय नेता के साथ प्रभारी की मीटिंग चल रही है. यहां बीजेपी के नेताओं को यह बात अच्छे से मालूम है कि आम आदमी पार्टी मेयर के चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने जा रही है. यह बात आम आदमी पार्टी के प्रभारी को खल रही थी. हमें जानकारी हुई कि प्रभारी हमारी कार्यकारिणी को भंग करने जा रहे हैं. इसलिए हमने सभी कार्यकर्ताओं को बुलाया और विचार विमर्श करने के बाद सामूहिक इस्तीफा दे दिया.

उन्होंने बताया कि 50 से 60 महिलाएं हमारे साथ हैं. इसके अलावा तमाम प्रकोष्ठों के लोग भी सामूहिक इस्तीफा दे रहे हैं. आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मांग करते हैं कि यह सभी बीजेपी से मिले हुए हैं, चाहे वह अशोक कमांडो हो, चाहे वह ढाका जी हों. ऐसे लोगों को तत्काल आम आदमी पार्टी से बाहर निकाल देना चाहिए. इसके लिए लगातार हम लोग संघर्ष करते रहेंगे. इस दौरान तमाम पदाधिकारियों ने जमकर नारेबाजी की है.

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेश सैनी ने बताया कि यह प्रदर्शन तो बहुत पहले हो जाना चाहिए था. लोग देख रहे हैं कि सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी बहुत अच्छा कार्य कर रही है. केजरीवाल जी भी अच्छा काम कर रहे हैं. लेकिन, कुछ लोग बीजेपी मिलकर उनकी टीम में घुस गए हैं. अब उनको लगा कि आम आदमी पार्टी बीजेपी को अलीगढ़ में टक्कर दे रही है, तो बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर मीटिंग करते हैं. बीजेपी नेताओं के साथ मीटिंग करने के बाद महानगर की टीम की गलत रिपोर्ट भेजी गई है, आम आदमी पार्टी के अंदर जिला प्रभारी बनकर आए है वह दलाल हैं.

ये भी पढ़ेंः यूपी में निकाय चुनाव 2023 का ऐलान, 4 और 11 मई को मतदान, 13 मई को होगी मतगणना

ABOUT THE AUTHOR

...view details