अलीगढ़: उत्तराखंड त्रासदी के बाद यूपी में गंगा किनारे के जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. अतरौली तहसील में सांकरा गंगा नहर घाट है. ऐसे में सीएम के निर्देश पर जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने सांकरा गंगा घाट से सटे इलाकों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. सांकरा घाट पर सुरक्षा के मद्देनजर 20 नावों को तैनात किया गया है.
बाढ़ की आशंका, 16 गांवों में अलर्ट जारी
अलीगढ़ में जिला प्रशासन ने आम जनता के लिए नाव की सैर पर रोक लगा दी है. गंगा नहर किनारे बसे 16 गांवों में अलर्ट जारी किया गया है.
16 गांवों में अलर्ट जारी
अतरौली के तहसीलदार सुरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार ने गंगा किनारे बसे जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया है. अतरौली तहसील से गंगा नहर निकलती है, यहां सांकरा घाट भी है. यहां पर लोग स्नान करने और नाव की सैर के लिए आते हैं. प्रशासन ने लोगों के नाव की सैर पर रोक लगा दी है. साथ ही घाट पर 20 अतिरिक्त नावों का इंतजाम आपातकाल के लिए किया गया है. लगातार इसकी रिपोर्ट भी ली जा रही है. इलाकाई पुलिस भी गंगा घाट पर सुरक्षा की दृष्टि से अपनी नजर बनाए हुए है.
घाट से सटे करीब 16 गांवों में अलर्ट किया गया है. इनमें दीनापुर, गणेशपुर, गंगावास, हमीदपुर, रुस्तमनगर, नगला जौगिया, सिथरी, गैथोली, नगला हलिया, गोपालपुर, साहरनपुर, नवाबवली, सांकरा, किरतौली, हारणपुर आदि गांवों में अलर्ट को लेकर मुनादी भी कराई गई है.