अलीगढ़:जनपद के डीएम कभी किसान के घर खाना खाते नजर आते हैं तो कभी फावड़ा चलाते दिखते हैं. वहीं पत्रकार का कैमरा लेकर फोटो खींचते हुए नजर आते हैं. कहीं न कहीं अपनी कार्यशैली से डीएम हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. लेकिन इस बार बिना नंबर प्लेट और हेलमेट के स्कूटी चलाते हुए उनका सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रहा है. जिसके बाद डीएम पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगा है.
अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह बुधवार को थाना बन्नादेवी नुमाइश मैदान में होली मिलन समारोह के बाद डीएम स्कूटी से भ्रमण करने निकल गये. यहां डीएम ने बिना हेलमेट और बिना नंबर की स्कूटी चलाते दिखे. जिसके बाद शनिवार को उन्होंने यह फोटो सोशल मीडिया के फेसबुक पेज पर लगाया. इसके बाद डीएम की यह फोटो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रही है. डीएम की फोटो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की सवाल उठा रहे हैं. यहां कुछ लोगों ने फोटो को शानदार बताकर तारीफ की. जबकि कुछ ने बिना हेलमेट और बिना नंबर प्लेट की स्कूटी चलाने पर सवाल उठाया. वहीं कुछ यूजर ने चालान कटने की बात भी लिखी. वहीं, कुछ यूजरों का कहना है कि अब देखना है कि डीएम इंद्र विक्रम सिंह का चालान कब कटता है.