उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Aligarh News: डीएम ने बिना हेलमेट पहने चलाई स्कूटी, फोटो वायरल - डीएम इंद्र विक्रम सिंह

यातायात नियमों का उल्लंघन कर स्कूटी चलाते अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह (DM Indra Vikram Singh) की फोटो फेसबुक लगाने के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

यातायात
यातायात

By

Published : Mar 11, 2023, 4:42 PM IST

अलीगढ़:जनपद के डीएम कभी किसान के घर खाना खाते नजर आते हैं तो कभी फावड़ा चलाते दिखते हैं. वहीं पत्रकार का कैमरा लेकर फोटो खींचते हुए नजर आते हैं. कहीं न कहीं अपनी कार्यशैली से डीएम हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. लेकिन इस बार बिना नंबर प्लेट और हेलमेट के स्कूटी चलाते हुए उनका सोशल मीडिया पर फोटो वायरल हो रहा है. जिसके बाद डीएम पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगा है.


अलीगढ़ के डीएम इंद्र विक्रम सिंह बुधवार को थाना बन्नादेवी नुमाइश मैदान में होली मिलन समारोह के बाद डीएम स्कूटी से भ्रमण करने निकल गये. यहां डीएम ने बिना हेलमेट और बिना नंबर की स्कूटी चलाते दिखे. जिसके बाद शनिवार को उन्होंने यह फोटो सोशल मीडिया के फेसबुक पेज पर लगाया. इसके बाद डीएम की यह फोटो सोशल मीडिया जमकर वायरल हो रही है. डीएम की फोटो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की सवाल उठा रहे हैं. यहां कुछ लोगों ने फोटो को शानदार बताकर तारीफ की. जबकि कुछ ने बिना हेलमेट और बिना नंबर प्लेट की स्कूटी चलाने पर सवाल उठाया. वहीं कुछ यूजर ने चालान कटने की बात भी लिखी. वहीं, कुछ यूजरों का कहना है कि अब देखना है कि डीएम इंद्र विक्रम सिंह का चालान कब कटता है.


बता दें कि इंद्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी से पहले अलीगढ़ में एसडीएम, एडीएम और एडीए के सचिव भी रह चुके हैं. सन् 2000 में अलीगढ़ की कोल, अतरौली, इगलास में एसडीएम रहे. वहीं 2008 में अलीगढ़ में ही एडीएम वित्त और राजस्व, एडीएम सिटी भी रहे. 2011 में वह अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के सचिव बने. इंद्र विक्रम सिंह पीसीएस से आईएएस में प्रमोट कर दिए गए. इंद्र विक्रम सिंह बलिया में जब जिलाधिकारी थे. तब यूपी बोर्ड का इंटर मीडिएट की अंग्रेजी परीक्षा का पेपर लीक हुआ था. इस मामले में पत्रकारों को जेल हुई थी. तब मामला तूल पकड़ा था और जिलाधिकारी के खिलाफ पत्रकारों में रोष था. तब जिलाधिकारी चर्चा में आये थे. उसके बाद से डीएम लगातार चर्चा में बने रहते हैं.

यह भी पढ़ें- Indecent comments on PM: पीएम और सीएम पर की अभद्र टिप्पणी, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने में की शिकायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details