अलीगढ़:सीने में जलन आंखों में तूफान सा क्यूं है, इस शहर में हर शख्स परेशान सा क्यूं है... इन शायरियों के जरिए शहरयार साहब आज भी हमारे दिलों में जिंदा हैं. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एक शिक्षक की भूमिका निभाते हुए शहरयार साहब मुंबई की फिल्मी दुनिया में भी शोहरत बटोरी. शहरयार का जन्म 16 जून 1936 को बरेली में हुआ था. उनके पिता पुलिस विभाग में थे. शहरयार परिवार में ऐसे पहले शख्स रहे, जिन्होंने शेरो शायरी की दुनिया में कदम रखा. शुरुआत में कुंवर अखलाक मोहम्मद खान के नाम से शायरी करते थे.
उन्होंने उर्दू और हिंदी दोनों में शायरी लिखा. हिज्र के मौसम, सातवां दर्द, ख्वाब का दर बंद है, शाम होने वाली है जैसी रचनाएं लिखी. वह एक शिक्षाविद् होने के साथ-साथ उर्दू में गजलें और नज्में लिखा करते थे. फिल्मों के गाने से लोगों ने इन्हें पहचाना. 1961 में उर्दू में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री लेने के बाद 1966 में एएमयू में उर्दू के लेक्चरर के तौर पर काम शुरू किया. यहीं पर उर्दू के विभागाध्यक्ष के तौर पर 1996 में रिटायर हुए.