अलीगढ़: समाजवादी पार्टी शुक्रवार को अलीगढ़ के टप्पल में किसान महापंचायत आयोजित होगी. किसान महापंचायत को सपा मुखिया अखिलेश यादव संबोधित करेंगे. इस दौरान समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे. इसमें अलीगढ़ के सपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ रामजी लाल सुमन, धर्मेंद्र यादव, एमएलसी जसवंत सिंह, कासगंज के पूर्व सांसद कुंवर देवेंद्र यादव, करहल से एमएलसी अरविंद यादव, फिरोजाबाद से एमएलसी डॉ दिलीप यादव, बदायूं से सलीम इकबाल शेरवानी सहित कई नेता किसान महापंचायत में शामिल होंगे. अखिलेश यादव किसान महापंचायत को करीब दो बजे संबोधित करेंगे.
कृषि कानून का विरोध
किसान महापंचायत का मकसद केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून का विरोध करना है. सपा के जिलाध्यक्ष गिरीश यादव ने बताया कि दिल्ली के बॉर्डर पर किसान पिछले चार महीने से प्रदर्शन कर रहा है. वह खुले आसमान के नीचे दिल्ली के बॉर्डर पर जमा है. उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार जो तीन काले कानून किसान के लिए लेकर आई है, उसकी वापसी के लिए समाजवादी पार्टी भी किसानों के समर्थन में है. गिरीश यादव ने बताया कि जो कृषि बिल किसानों के खिलाफ है उसको सरकार तत्काल वापस ले.
पहले भी हुआ है टप्पल में किसान आंदोलन