उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिल भारत हिन्दू महासभा ने कहा- सरकार अनुमति दे, दो दिन में शाहीन बाग को खाली करा देंगे

यूपी के अलीगढ़ जिले में अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे ने CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार चाहे तो हिन्दू महासभा को दो दिन का वक्त दे दें, शाहीन बाग को खाली करा देंगे.

By

Published : Feb 17, 2020, 6:53 PM IST

etv bharat
अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दिया विवादित बयान,

अलीगढ़: अखिल भारत हिन्दू महासभा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर पीएम मोदी को संबोधित ज्ञापन एसीएम प्रथम कुलदेव सिंह को सौंपा. इस ज्ञापन में सार्वजनिक स्थानों पर नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के विरोध में चल रहे धरना प्रदर्शन को बंद कराने की मांग की गई है. साथ ही कहा गया है कि पुलिस बल की सहायता से कठोर कार्यवाही करके प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाकर जगह खाली कराई जाए.

राष्ट्रीय प्रवक्ता ने दिया विवादित बयान,

'राष्ट्र विरोधी गतिविधियां करने वालों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई'
अशोक पांडे ने कहा कि आज जामिया, शाहीनबाग, एएमयू को पूरी तरह से राष्ट्र विरोधी गतिविधियां करने वाले लोगों ने हाईजैक किया हुआ है. वहां का जनजीवन अस्त-व्यस्त है, कानून व्यवस्था ध्वस्त है. संविधान का मजाक बनाया जा रहा है. संविधान की प्रतियां फाड़ी जा रही हैं. ऐसे लोगों पर सरकार सख्त कार्रवाई करे.

'कार्रवाई करके धरना प्रदर्शन को बंद कराए पुलिस'
अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी केंद्रीय सरकारी संस्थान है. वहां पर पुलिस सख्त कार्रवाई करके इस तरह के धरना प्रदर्शन को बंद कराए, ताकि देश विकास की धारा में चल सके.

'कौन सी आजादी चाहिए?'
उन्होंने कहा कि कोई शरजील इमाम भड़काऊ भाषण देता है. देश में खून खराबे की बात करता है. कोई फैजल हुसैन कहता है कि हम उस कौम से आते हैं कि जो किसी भी कौम को बर्बाद कर देते हैं. कल नसीरुद्दीन शाह खड़े होकर यह बात कहते हैं कि हमें अधिकार छीन लेने की जरूरत है. इन्हें कौन से अधिकार चाहिए और कौन सी आजादी इन लोगों को चाहिए, यह पूछने की आवश्यकता है.

'...दो दिन में खाली करा देंगे शाहीन बाग'
अशोक पांडे ने कहा कि अगर सरकार चाहे तो अखिल भारत हिंदू महासभा दो दिन में शाहीन बाग खाली करा सकता है. एक बार परमिशन दे दें.

अखिल भारत हिन्दू महासभा की ओर से ज्ञापन दिया गया है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित है. इसमें-सीएए के विरोध में चल रहे अवैध धरना प्रदर्शनों को रोकने और सार्वजनिक स्थानों से इन्हें हटाने की मांग की गई है. इसको हम उचित कार्रवाई के लिए भिजवा देंगे.
-कुलदेव सिंह, एसीएम प्रथम

ये भी पढ़ें: अलीगढ़: युवक की चोटी का उड़ाया मजाक, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details