अलीगढ़: जिले के अकराबाद ब्लाॅक प्रमुख राहुल सिंह ने इस बार अपने जन्मदिन के अवसर पर 21 कन्याओं को गोद लेने के साथ 101 कन्याओं का पूजन कर उनको उपहार देकर सम्मानित कर एक अनूठी पहल की शुरुआत कर रहे हैं. बता दें कि अकराबाद ब्लॉक प्रमुख राहुल सिंह का सोमवार को जन्मदिन है. इस अवसर पर 21 गरीब समस्त समुदाय की कन्याओं को गोद लेने व उनकी पढ़ाई-लिखाई से लेकर शादी तक की जिम्मेदारी स्वयं उठाएंगे. साथ ही 101 कन्याओं का पूजन करने के साथ उन्हें सम्मान के रूप में उपहार भेंट करेंगे.
रविवार को ब्लाॅक प्रमुख राहुल सिंह ने संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि 8 नवंबर यानी सोमवार को उनका जन्मदिन है. इस मौके पर एक सामाजिक कार्यक्रम करने जा रहे हैं, जिसमें सर्व समाज से 21 कन्या गोद लेने का प्रोग्राम है. साथ ही उनकी पढ़ाई -लिखाई से लेकर शादी तक की संपूर्ण जिम्मेदारी लेने का संकल्प लेंगे. साथ ही 101 कन्याओं का पूजन करने का भी प्रोग्राम रखा है.
इसे भी पढ़ेःहरदोईः सुकन्या समृद्धि योजना के तहत भाजपा विधायक और समाजसेवियों ने कन्याओं को लिया गोद