उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

23 मई को होगा सूपड़ा साफ, लोगों ने बना लिया है मन: चौधरी अजित सिंह - aligarh

अलीगढ़ में रालोद प्रमुख चौधरी अजित सिंह भाजपा पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि 23 मई के बाद देश से भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा.

भाजपा पर जमकर बरसे रालोद प्रमुख

By

Published : Apr 16, 2019, 5:45 AM IST

अलीगढ़ : राष्ट्रीय लोक दल के प्रमुख चौधरी अजित सिंह ने गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में माहेश्वरी इंटर कॉलेज में जनसभा की. उन्होंने कहा कि लोगों ने भाजपा को हराने का मन बना लिया है. 23 मई के बाद देश से भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा.

भाजपा पर जमकर बरसे रालोद प्रमुख

भाजपा पर जमकर बरसे रालोद प्रमुख

  • उन्होंने कहा कि प्रदेश के गन्ना किसानों का12 हज़ार करोड़ रुपये बाकी है, लेकिन कोई उनकी सुध नहीं ले रहा है.
  • 70 साल में पहली बार सुप्रीम कोर्ट के जजों ने कहा कि देश का प्रजातंत्र खतरे में है.
  • उन्होंने कहा कि 5 साल के कामों का अवलोकन करें तो क्या अच्छे दिन आ गए.
  • प्रधानमंत्री मोदी ने 2 करोड़ रोजगार हर साल देने का वादा किया था, लेकिन अब सरकारी आंकड़े दबा रहे हैं.
  • बेरोजगारी की दर 45 साल में सबसे ज्यादा हो गई है. मोदी जी कहते हैं कि पकौड़ा बनाओ और कोई रोजगार मिलने वाला नहीं है.
  • उन्होंने कहा हमें प्रधानमंत्री चाहिए, चौकीदार नहीं. ऐसा प्रधानमंत्री जो सिर्फ अपने मन की बात न करें, जनता के मन की बात करे.

रालोद प्रमुख अजित सिंह ने भाषण को समाप्त करने से पहले कहा 'तख्त बदल दो , ताज बदल दो, झूठों की सरकार बदल दो' इस नारे के साथ गठबंधन प्रत्याशी के लिए जनता से वोट करने की अपील की.
चौधरी अजित सिंह, राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख

ABOUT THE AUTHOR

...view details