अलीगढ़:जिले में कृषि उत्पादन आयुक्त और अपर मुख्य सचिव आलोक सिन्हा की अध्यक्षता में मण्डलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया. अलीगढ़ मण्डल की ओर से कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी और जनपद की ओर से जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनुनय झा सहित विभागीय अधिकारियों और प्रगतिशील किसान भंवर पाल सिंह द्वारा प्रतिभाग किया गया.
आलोक सिन्हा ने कहा कि गोष्ठी के आयोजन का उद्देश्य किसानों की आय को दोगुना करना, उपज मूल्य दिलाना है. साथ ही किसानों की समस्याओं एवं सुझावों को प्राप्त कर उस दिशा में सुधार करते हुए किसानों की समस्याओं का निराकरण करना है.
किसानों की आय बढ़ाने पर की गयी चर्चा
कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा ने कहा कि किसानों की आय को बढ़ाने के लिये वैल्यू एडीशन करने एवं मार्केटिंग की उचित व्यवस्था करनी होगी. उन्होंने कहा कि जिलास्तर पर योजनाएं बनाते समय प्रोडक्शन, प्रोसेसिंग एवं मार्केटिंग का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाए. कोविड-19 के दौरान मनरेगा विभिन्न योजनाओं को जोड़ने वाली कड़ी के रूप में सामने आई है, जिसका प्रयोग कर हम विभिन्न प्रकार के एसेट्स विकसित कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रगतिशील किसानों से सुझाव प्राप्त करने में सीडीओ अहम भूमिका निभा सकते हैं.
खरीफ फसलोत्पादन की तैयारियां पूरी
अलीगढ़ कमिश्नर जीएस प्रियदर्शी ने कृषि उत्पादन आयुक्त और अपर मुख्य सचिव को बताया कि मण्डल में 6 लाख हेक्टेयर क्षेत्रफल में खरीफ की खेती की जाती है. बाजरा, मक्का एवं धान मुख्य फसलें हैं. मण्डल स्तर पर खरीफ फसलोत्पादन की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. बीज, उर्वरक, कृषि रक्षा रसायन की कोई समस्या नहीं है. बिजली, पानी पर्याप्त है.