उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ : पेपर लीक मामले में आगरा यूनिवर्सिटी प्रशासन का पुतला फूंका - पेपर लीक मामले में आगरा यूनिवर्सिटी प्रशासन का पुतला फूंका

छात्रों का आरोप है कि पेपर लीक में शामिल लोगों की गिरफ्तारी तक नहीं की गई. आरोप लगाया कि लगातार आगरा यूनिवर्सिटी द्वारा छात्रों के भविष्य के साथ खेला जा रहा है.

पेपर लीक मामले में आगरा यूनिवर्सिटी के कुलपति का फूंका पुतला
पेपर लीक मामले में आगरा यूनिवर्सिटी के कुलपति का फूंका पुतला

By

Published : Aug 4, 2021, 8:25 PM IST

Updated : Aug 4, 2021, 9:40 PM IST

अलीगढ़ : शहर के थाना गांधी पार्क इलाके के धर्म समाज महाविद्यालय के मुख्य गेट पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को आगरा यूनिवर्सिटी प्रशासन का पुतला दहन किया. जमकर नारेबाजी की.

विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता गत दिनों बीएससी व बीए पेपर लीक मामले में काफी आक्रोशित थे. हालांकि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आगरा यूनिवर्सिटी प्रशासन को पेपर निरस्तीकरण के लिए ज्ञापन भी दिया. इसमें कोई कार्यवाही न होने पर परिषद कार्यकर्ताओं ने का गुस्सा भड़क गया.

विद्यार्थी परिषद के प्रदेश संगठन मंत्री सीटू चौधरी ने बताया कि 31 जुलाई को बीए व बीएससी का गणित का पेपर निर्धारित समय से पहले ही लीक हो गया.

पेपर लीक मामले में आगरा यूनिवर्सिटी प्रशासन का पुतला फूंका

यह भी पढ़ें :लापरवाह अधिकारियों की वजह से सड़कों पर दौड़ रहे प्रतिबंधित डीजल वाले ऑटो

इसकी जानकारी विद्यार्थी परिषद को हुई तो परिषद ने पेपर निरस्तीकरण के लिए आगरा यूनिवर्सिटी प्रशासन को एक ज्ञापन दिया. पेपर निरस्तीकरण की मांग की. इसके बावजूद 5 दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

छात्रों का आरोप है कि इस पेपर लीक में शामिल लोगों की गिरफ्तारी तक नहीं हुई. लगातार आगरा यूनिवर्सिटी द्वारा छात्रों के भविष्य के साथ खेला जा रहा है.

कहा कि विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि पेपर लीक मामले में जो लोग शामिल थे, उनकी शीघ्र गिरफ्तारी हो और इस गिरोह का भंडाफोड़ जल्द हो. अन्यथा की स्थिति में विद्यार्थी परिषद एक बड़ा आंदोलन करेगा. आगरा विश्वविद्यालय से संबंधित कई काॅलेज अलीगढ़ में है जिसमें पिछले दिनों पेपर लीक हुआ था.

Last Updated : Aug 4, 2021, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details