उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुकदमे में धारा कम करने के लिए 40 हजार रुपये की रिश्वत के साथ दारोगा गिरफ्तार - चंदौस थाने में तैनात दरोगा

अलीगढ़ में 40 हजार रुपये रिश्वत लेते दारोगा को एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में देर शाम तक दारोगा के भ्रष्टाचार में संलिप्त होने पर कार्रवाई नहीं की गई है.

etv bharat
अलीगढ़ में 40 हजार रुपये रिश्वत लेते दरोगा को आगरा की एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार किया

By

Published : Sep 13, 2022, 10:35 PM IST

अलीगढ़ःजनपदमें मंगलवार को पुलिस थाने में एक दारोगा रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया गया. इसके बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. आगरा एंटी करप्शन टीम ( Agra Anti Corruption Team ) ने थाना चंडौस में तैनात करप्ट दारोगा को गिरफ्तार कर लिया है. एंटी करप्शन ने पीड़ित की शिकायत पर एक्शन लिया है.


यह भी पढ़ें- एक रिक्शा में 20 विद्यार्थी, न कोई रोकने वाला और न टोकने वाला

बता दें कि आगरा की एंटी करप्शन टीम ने चंदौस थाने ( Chandaus police station) में तैनात दरोगा नरेंद्र कुमार को 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया है. दारोगा के खिलाफ थाना गभाना में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज कराया गया है. दारोगा जमीन संबंधी एक मुकदमा का विवेचक है. जिसमें धारा कम करने के नाम पर विपक्षी पार्टी से रिश्वत ले रहा था. हालांकि इस मामले में देर शाम तक एसएसपी कलानिधि नैथानी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. इस मामले में भ्रष्टाचार में संलिप्त दारोगा के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई अब तक नहीं की गई है.

यह भी पढ़ें-आरटीओ ऑफिस के वरिष्ठ सहायक 7500 की रिश्वत के साथ गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details