अलीगढ़: उत्तर प्रदेश शासन ने अलीगढ़ जहरीली शराब कांड (Aligarh Hooch Tragedy) में अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी ने बड़ी कार्रवाई की है. उन्होंने आबकारी विभाग के संयुक्त आबकारी आयुक्त आगरा जोन, रवि शंकर पाठक एवं उप आबकारी आयुक्त अलीगढ़ मंडल, ओ. पी. सिंह को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. अब तक दो अधिकारियों को मिलाकर कुल सात अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गई है.
जहरीली शराब कांड में दो आबकारी आयुक्त निलंबित
जनपद में 4 दिन पहले जहरीली शराब पीने से अब तक मौतों का आंकड़ा 70 को पार कर चुका है. जबकि जिला प्रशासन के आधिकारिक आंकड़ों में मौतों की संख्या अभी 28 तक ही पहुंची है. इस प्रकरण को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है. जिसके चलते सोमवार को अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने दो बड़े अधिकारियों पर गाज गिराई है. आगरा जोन के संयुक्त आबकारी आयुक्त रवि शंकर पाठक एवं अलीगढ़ मंडल के उप आबकारी आयुक्त ओपी सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं. अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी ने बताया कि संयुक्त आबकारी आयुक्त आगरा जोन की जगह, धीरज सिंह को संयुक्त आबकारी आयुक्त लखनऊ को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं ओपी सिंह की जगह विजय कुमार मिश्र को उप आबकारी आयुक्त आगरा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
रिग्जियान सैम्फिल नए आबकारी आयुक्त बने
उत्तर प्रदेश के नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग के अपर मुख्य सचिव मुकुल सिंघल ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद आबकारी आयुक्त पी गुरुप्रसाद को हटा दिया गया है. उनकी जगह पर रिग्जियान सैम्फिल को नया आबकारी आयुक्त बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें- Aligarh Hooch Tragedy : पढ़िए अलीगढ़ शराब कांड की पूरी कहानी
क्षेत्राधिकारी गभाना कर्मवीर सिंह निलम्बित
अलीगढ़ शराब कांड को लेकर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने क्षेत्राधिकारी गभाना कर्मवीर सिंह को निलंबित कर दिया है. साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. गभाना क्षेत्राधिकारी कर्मवीर सिंह के इलाके में जहरीली शराब से सबसे ज्यादा मौत हुई थी. इसी के चलते क्षेत्राधिकारी कर्मवीर सिंह पर गाज गिरी है. वहीं क्षेत्राधिकारी खैर शिव प्रताप सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय विशाल चौधरी से इस घटना के संबंध में 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है. शराब कांड को लेकर लगातार कार्रवाई जारी है.