अलीगढ़:अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड का दंश आज भी परिजन झेल रहे हैं. सरकारी ठेके से जहरीली शराब पीकर मारे गए लोगों के परिवार बेसहारा हो गए हैं. और तो और आलम यह है कि छोटे-छोटे बच्चे दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं. स्कूल की फीस जमा न होने के कारण उनका स्कूल से नाम भी कटने की नौबत आ गई. सरकार से अनुबंधित देसी शराब के ठेकों से जहरीली शराब के इसी साल मई-जून माह में लोग शिकार हुए थे, करीब 119 लोगों की इस शराब कांड में मौत हो गई थी. सरकार की नजर में जहरीली शराब पीकर मारे गए लोगों की जान की कीमत महज तीस हजार रुपये रही. वहीं, भुखमरी के कगार पर खड़ा परिवार अब जिला प्रशासन व मुख्यमंत्री से भरण-पोषण की गुहार लगा रहा है.
जिले के महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के धनीपुर के रहने वाले अजय कुमार की सरकारी ठेके से शराब पीने से बीते 31 मई को मौत हो गई थी. मृतक अजय के दो बच्चे और पत्नी आज दाने-दाने को मोहताज हैं. मृतक की पत्नी अनीता ने बताया कि वह किराए के मकान में बच्चों के साथ रहती हैं.
खाने-पीने का बड़ी मुश्किलों से इंतजाम हो पा रहा है. मृतक की पत्नी आगे बताया कि सरकारी ठेके से शराब पीने से पति की मौत हो गई थी. लेकिन जिला प्रशासन और सरकार ने जीने का कोई साधन नहीं दिया. मेरे पति की मौत की तीस हजार रुपये कीमत लगा कर छोड़ दिया. मेरे दो छोटे बेटे हैं. इनकी पढ़ाई का खर्चा भी नहीं निकल पाता.