अलीगढ़ःउत्तराखंड के जोशीमठ में जमीन दरकने और घरों में दरारे आने के बाद अब अलीगढ़ के कांवरीगंज इलाके के कई घरों में भी दरारे पड़ने लगी है. घरों में अचानक दरारें आने से लोग दहशत में है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते कुछ ही दिनों में उनके घरों की दीवारों पर दरारे दिखनी शुरू हुई है. इस वजह से वह अपना घर छोड़कर दूसरे जगहों जाने को मजबूर हैं.
स्थानीय निवासी शशि ने बताया कि यहां स्थिति बहुत गंभीर है. इस इलाके के घरों में दरारें बीते तीन-चार दिनों में ही पड़नी शुरू हुई है. पूरे घर की दीवारें फट रही हैं, जो कभी भी गिर सकती है. घरों में चलने पर भी पूरा मकान हिल रहा है. शिकायत के बाद भी नगर निगम के अधिकारी कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. अधिकारी आते है. निरीक्षण करते हैं और फिर चले जाते हैं. लोग रात को अपने घरों से बाहर रहने को मजबूर है. लोगों का कहना है कि पाइन लाइन की खुदाई और नीचे सीवर लाइन के फटने के कारण ऐसा हो रहा है.