अलीगढ़: कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय पर भी टूटा है. कोरोना के चलते अब तक एएमयू के 19 प्रोफेसरों समेत विश्वविद्यालय के कई कर्मचारियों की मौत हो चुकी है. जिसे लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एएमयू के कुलपति डॉ. तारिक मंसूर से फोन पर बात की.
एएमयू के शिक्षकों और कर्मचारियों के निधन पर सीएम ने जताया शोक
सीएम ने कुलपति से एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों की स्थिति और उनके उपचार के बारे में भी जानकारी ली. साथ ही विश्वविद्यालय में प्रोफेसरों और अन्य कर्मचारियों की मौत पर दुख जताया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली. जिसके बाद कुलपति डॉ. तारिक मंसूर ने प्रदेश सरकार की तरफ से मरीजों के इलाज के लिए हर सुविधा उपलब्ध कराएं जाने की बात कही. साथ ही उन्होंने बताया कि इस बारे में मुख्य सचिव और एडिशनल चीफ सेक्रेट्री होम को ईमेल के माध्यम से अवगत कराया गया है. जिन प्रोफेसरों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई हैं, उसके विषय में भी अवगत कराया गया है.
एएमयू में दो जगह हो रहा वैक्सीनेशन
इसके साथ ही कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय में दो जगह कोविड वैक्सीन के टीका करण का काम चल रहा है. 18 से 44 साल के बीच वालों को ऑडिटोरियम में कोविशिल्ड वैक्सीन दी जा रही है. जबकि 45 साल से ज्यादा वालों को मेडिकल कॉलेज में कोवैक्सीन लगाई जा रही है. मुख्यमंत्री और कुलपति डॉक्टर तारिक मंसूर ने करीब 5 मिनट तक बातचीत की.
केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री संजय धोत्रे ने AMU के वीसी से की बात
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के बाद मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री संजय धोत्रे ने भी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर तारिक मंसूर से फोन पर बातचीत की. इस दौरान केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री ने विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और रिटायर्ड शिक्षकों के साथ अन्य स्टाफ के निधन पर शोक जताया. संजय धोत्रे ने कोरोना वायरस के नियंत्रण के संबंध में कुलपति से जानकारी ली. इस दौरान कुलपति ने कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर अलीगढ़ से आईसीएमआर को भेजे गए सैंपल्स की जल्द से जल्द जांच कराने का आग्रह किया.
इसे भी पढ़ें- UP TET-2020 अग्रिम आदेश तक स्थगित
एएमयू कुलपति डॉ. तारिक मंसूर ने केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री संजय धोत्रे को जेएन मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध ऑक्सीजन और अन्य संसाधनों के बारे में भी सूचित किया. उन्होंने ऑक्सीजन की कमी की बात भी बताई. वहीं मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के संक्रमित होने की भी चर्चा की. केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शिक्षकों कर्मचारियों और अन्य स्टाफ के लिए वैक्सीनेशन कराने पर जोर दिया है. इस दौरान कुलपति ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को भी ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की आपूर्ति के संबंध में पत्र लिखा गया है.