अलीगढ़:सांसद सतीश गौतम के लेटर पैड के दुरुपयोग का मामला सामने आया है. लेटर पैड के जरिए एएमयू कुलपति से दाखिले की सिफारिश की गई थी, जबकि सांसद को इस तरह के लेटर पैड की कोई जानकारी नहीं थी. वहीं, जब कुलपति ने पत्र सांसद को भेजा तो सांसद भी दंग रह गए. सांसद ने एसएसपी को पत्र लिखकर थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया है.
सांसद सतीश गौतम की तरफ से थाना सिविल लाइन में तहरीर दी गई. इसमें मोहम्मद साद वारिस द्वारा सांसद का लेटर पैड स्कैन कर गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया. हालांकि इस लेटर पैड का सांसद के कार्यालय में कोई रिकॉर्ड नहीं है. इतना ही नहीं वाट्सएप पर सांसद का फोटो लगाकर पत्र को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय भेजा गया. दरअसल, सांसद सतीश गौतम के लेटर पैड पर पत्रांक संख्या 496 उपकुलपति एएमयू /2022-23 के साथ 28 अक्टूबर 2023 के तारीख से पत्र एएमयू कुलपति को लिखा गया. इस पर सांसद के हस्ताक्षर भी थे. इस पत्र में लिखा गया कि मोहम्मद साद वारिस जिनकी एप्लीकेशन नंबर 9060 6507 और रोल नंबर 22405509 है, वाणिज्य कर विभाग में एडमिशन चाहते हैं. आपसे विशेष अनुरोध है कि मोहम्मद साद वारिस को वाणिज्य कर विभाग में प्रवेश देने का कष्ट करें.