उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ जहरीली शराब कांड: शराब माफिया दिगंबर की संपत्ति पर चला बुलडोजर

अलीगढ़ में जहरीली शराब कांड के बाद प्रशासन लगातार शराब कारोबारियों पर कार्रवाई करने में जुटा है. इसी के तहत मंगलवार को शराब माफिया दिगंबर की संपत्ति पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया. शराब कांड के अभियुक्त दिगंबर का गांव लोधा में है और यहां ग्राम समाज की जमीन पर बने ट्यूबेल को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया.

शराब माफिया दिगंबर की संपत्ति पर चला बुलडोजर.
शराब माफिया दिगंबर की संपत्ति पर चला बुलडोजर.

By

Published : Jun 1, 2021, 8:54 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ जहरीली शराब कांड में सीएम योगी के सख्ती का असर हो रहा है. शराब माफिया की संपत्ति पर मंगलवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया. शराब कांड के अभियुक्त दिगंबर का गांव लोधा में है और यहां ग्राम समाज की जमीन पर बने ट्यूबेल को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया. एसडीएम कोल रंजीत सिंह के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा है. एसडीएम कोल रंजीत सिंह ने बताया कि शराब माफियाओं के विरोध में लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.

जानकारी देते एसडीएम.

अवैध संपत्ति की तलाश
एसडीएम कोल ने बताया कि शराब माफिया दिगंबर ने राजकीय कन्या इंटर कालेज की जमीन पर कब्जा कर ट्यूवेल बना लिया था. जिसे ध्वस्त कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि जितने भी आरोपी शराब कांड में पकड़े गये है. उनकी अर्जित अवैध संपत्ति की तलाश की जा रही है और जल्द ही इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. ताकि शराब माफियाओं को सबक मिल सकें.

अब तक 33 की हो चुकी है गिरफ्तारी
जहरीली शराब कांड में अब तक 33 लोग पकड़े जा चुके है. जिला प्रशासन गलत तरीके से बनाई गई संपत्ति का तलाश कर रही है ताकि उन्हें गहरी चोट पहुंचाई जा सकें.

इसे भी पढे़ं-जान की परवाह किए बगैर हमलावर से भिड़ी महिला, बचाई पति की जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details