अलीगढ़: अलीगढ़ शराब कांड के मुख्य आरोपी ऋषि शर्मा के जवां स्थित होटल को जिला प्रशासन ने शनिवार को ध्वस्त कर दिया. साथ ही मार्केट में सरकारी जगह पर शराब बेचने का खोखा भी जेसीबी मशीन चलाकर तोड़ दिया गया. ऋषि शर्मा पर 75 हजार रुपये का इनाम रखा गया है. वह फरार चल रहा है. उसकी पत्नी, बेटे सहित 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बता दें, ऋषि शर्मा बीजेपी नेता भी है.
सरकारी संपत्ति पर कर रखा था कब्जा
शराब माफियाओं द्वारा अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति को जिला प्रशासन चिन्हित कर कार्रवाई कर रहा है. अब तक विपिन यादव, अनिल चौधरी और दिगंबर की संपत्ति पर प्रशासन बुलडोजर चलवा चुका है. वहीं शनिवार को जवां स्थित होटल गार्डेन ग्लोरिया के अवैध निर्माण को एसडीएम कोल ने जेसीबी मशीन से गिरवा दिया. एसडीएम कोल ने बताया कि शराब कांड के आरोपियों के खिलाफ प्रथम चरण में कार्रवाई कर रहे हैं. इन आरोपियों ने पहले जहां सरकारी संपत्ति पर कब्जा किया है. उसे ध्वस्त किया जा रहा हैं. अगले चरण में कोर्ट के आदेश पर जब संपत्तियां अवैध घोषित होगी. तब प्रशासन कब्जा लेगा.