उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: शांतिपूर्ण ढ़ंग से अदा हुई जुमे की नमाज, जिला प्रशासन रहा सतर्क

अलीगढ़ जिले में शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्न हो गई. नागरिकता संशोधन बिल पास होने के चलते देशभर में विरोध को लेकर प्रशासन अलर्ट है. यही कारण है कि अलीगढ़ में अतिसंवेदनशील इलाके में पुलिस प्रबंध किए गए हैं.

etv bharat
शांतिपूर्ण ढ़ंग से अदा हुई जुमे की नमाज

By

Published : Dec 14, 2019, 10:37 AM IST

अलीगढ़:नागरिकता संशोधन बिल के पास होने के बाद देश भर में चल रहे विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट है. इसके चलते जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. शहर के ऊपरकोट इलाके में स्थित जामा मस्जिद में शांतिपूर्ण तरीके से जुमे की नमाज हुई. जुमे की नमाज को लेकर प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी स्तर से भी सूबे के 12 अति संवेदनशील शहरों में शामिल अलीगढ़ को भी शामिल किया गया था.

शांतिपूर्ण ढ़ंग से अदा हुई जुमे की नमाज.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जुमे की नमाज के दौरान जिला प्रशासन की मस्जिदों में खासतौर पर नजर है. जुमे की नमाज को लेकर शहर को 26 सेक्टरों में विभाजित किया गया. साथ ही मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई. खासकर मुस्लिम इलाकों में और एएमयू में बिल के विरोध में छात्रों के विरोध प्रदर्शन को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. प्रशासन द्वारा अराजक तत्वों पर और बाहर से आने-जाने वालों पर भी कड़ी निगाह रखी जा रही है.

सीओ प्रथम विशाल पांडे ने बताया हर जुमे की तरह इस बार भी जुमे की नमाज सकुशल संपन्न हुई, जो भी पुलिस प्रबंध पहले जैसे किया जाता रहा है वैसे ही पुलिस प्रबंध इस बार भी किया गया. सभी जगह शांति व्यवस्था कायम रही, किसी प्रकार का कोई न प्रदर्शन है ना ज्ञापन है. सब शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details