उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: CAA-NRC के लगातार विरोध के चलते जुमे की नमाज पर प्रशासन अलर्ट

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में CAA और NRC कानून को लेकर हो रहे विरोध की वजह से शुक्रवार को जुमे की नमाज अदा होने से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं शहर के कई जगहों पर पुलिस, पीएसी और आरएएफ के साथ मजिस्ट्रेट्स की तैनाती की गई है.

जुमे की नमाज पर प्रशासन अलर्ट
जुमे की नमाज पर प्रशासन अलर्ट.

By

Published : Jan 31, 2020, 1:05 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 2:11 PM IST

अलीगढ़: जिले में शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट है. CAA और NRC के विरोध में चल रहे आंदोलन के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा में जुमे की नमाज अदा की जाएगी. आंदोलन के चलते प्रशासन ने शहर में अलर्ट घोषित कर दिया है. ऊपरकोट जामा मस्जिद, शाहजमाल स्थित ईदगाह समेत शहर के अन्य संवेदनशील इलाकों में पुलिस, पीएसी और आरएएफ के साथ मजिस्ट्रेट्स की तैनाती की गई है.

जुमे की नमाज पर प्रशासन अलर्ट.

प्रशासन हुआ अलर्ट

15 दिसंबर को एएमयू में हुए बवाल के बाद प्रशासन अलर्ट हो गई है. शाहीन बाग की तर्ज पर थाना दिल्ली गेट इलाके में स्थित शाहजमाल में चल रहे धरना प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने जुमे की नमाज को लेकर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं.

मजिस्ट्रेट्स की हुई तैनाती

सुरक्षी की दृष्टि से शहर में 25 सेक्टर मजिस्ट्रेट्स की तैनाती की गई है. शाहजमाल में दो अतिरिक्त मजिस्ट्रेट की तैनाती के साथ ऊपरकोट, जमालपुर, शाहजमाल और एएमयू परिसर के पास आरएएफ के साथ पीएसी की तैनात की गई है.

पुलिस पर पथराव को दिया गया था अंजाम
वहीं एडीएम सिटी के कार्यालय को कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, जिसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट्स को हर आधे घंटे की रिपोर्ट कंट्रोल रूम को देने को कहा गया है. 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद जिस प्रकार से शाहजमाल और चरखबालन में हालात बेकाबू हुए थे और प्रदर्शनकारियों की आड़ में कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस पर पथराव को अंजाम दिया था. उस हालात से सबक लेते हुए प्रशासन पहले से ही अलर्ट स्थिति पर आ गया है. दूसरी ओर खुफिया तंत्र को अलर्ट करते हुए मुस्लिम इलाकों में बाहर से आने वाले लोगों पर भी निगाह रखने और जानकारी जुटाने का निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:- अलीगढ़: AMU कुलपति के आखिरी पत्र को छात्रों ने नकारा, मांगा इस्तीफा

मालपाणी ने बताया स्थिति सामान्य है. शहर में फिर भी एहतियात के तौर पर सतर्कता की दृष्टि से पर्याप्त फोर्स मुस्तैद है. सभी मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने -अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण सील रहते हुए नमाज के समय विशेष सतर्कता रखें.

-राकेश मालपाणी, एडीएम सिटी

Last Updated : Jan 31, 2020, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details