अलीगढ़: 12 सितम्बर को आयोजित होने वाली सयुंक्त पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा को लेकर एडीएम सिटी राकेश कुमार मालपाणी की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की गई. इस दौरान एडीएम सिटी मालपाणी ने कहा कि संयुक्त पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 18 केंद्रों पर दो पालियों में संपन्न कराई जाएगी. प्रथम पाली प्रातः 9:00 बजे से 12:00 बजे तक व द्वितीय पाली 3 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक आयोजित होगी.
एडीएम सिटी ने कलेक्ट्रेट सभागार में की बैठक. कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को एडीएम सिटी राकेश के नेतृत्व में बैठक की गई. बैठक में 12 सितम्बर को होने वाली पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2020 के संबंध में चर्चा की गई. इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
अलीगढ़ में आयोजित होने वाली संयुक्त पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2020 की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. परीक्षा केन्द्रों पर पानी, सीसीटीवी, बिजली और शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. साथ ही कोरोना के मद्देनजर केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर आदि व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त रखा जाएगा.
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की तरफ से इस पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. सरकारी निर्देशों के अनुरूप परीक्षा को नकलविहीन व शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार का मोबाइल, कैलकुलेटर और इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स को पूरी तरह से प्रतिबन्धित किया गया है. वहीं सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई है.