उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एडीजीपी अजय आनंद पुलिस की कार्यप्रणाली से दिखे संतुष्ट, आपसी सौहार्द के लिए लोगों को दिया धन्यवाद

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एडीजीपी आगरा अजय आनंद जिले का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी व्यवस्थाओं का भी ब्योरा लिया. हालांकि आखिरी में एडीजीपी व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए और पुलिस कर्मियों की तारीफ की.

एडीजीपी आगरा अजय आनंद जिले का निरीक्षण किया.

By

Published : Nov 15, 2019, 10:56 PM IST

अलीगढ़: आगरा जोन के अपर पुलिस महानिदेशक अजय आनंद निरीक्षण करने जिले पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कई थानों का निरीक्षण करते हुए विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को कानून का पाठ भी पढ़ाया. वहीं निरीक्षण के बाद क्षेत्राधिकारी, एसएसपी और डीआईजी के साथ बैठक की. बैठक थाना बन्नादेवी इलाके में स्थित एसपी सिटी कार्यालय में विभागीय अधिकारियों के साथ हुई. इस कड़ी में एडीजीपी आगरा अजय आनंद मंडल की पुलिस की तारीफ करते नजर आए.

एडीजीपी अजय आनंद ने की पुलिस की कार्यप्रणाली की तारीफ.

एडीजीपी आगरा अजय आनंद ने किया जिला निरीक्षण
आगरा से चलकर एडीजीपी आगरा जोन अजय आनंद अलीगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रास्ते में हाथरस जनपद के चंदपा थाने का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक घंटे से ज्यादा वक्त थाने में बिताया. वहीं थाने में कुछ कमियां देखने को मिली, जिसके सुधार के लिए संबंधित पुलिसकर्मियों को दिशानिर्देश दिए गए. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पुलिसिंग व्यवस्था काफी अच्छी है और अपराधों पर भी अंकुश लग रहा है.

इस दौरान अयोध्या निर्णय को लेकर एडीजीपी आगरा अजय आनंद अलीगढ़ की जनता को शांति सौहार्द बनाने के लिए शुक्रिया अदा करते नजर आए. देर रात रुकने के बाद सुबह ही जिले के आला अधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अलीगढ़ पुलिस की जमकर उन्होंने तारीफ की.

कार्यप्रणाली का किया निरीक्षण
एडीजीपी अजय आनंद ने बताया कि थाने की कार्यप्रणाली को देखा गया. वहीं रात्रि में क्या पिकेट रहती है, रोड पर क्या व्यवस्था रहती हैं इस पर भी ध्यान दिया गया. रात्रि में विशेषकर रोड का ही ज्यादा ध्यान रखा जाता हैं. जो पैसेंजर है, जो चलते हैं, उनके साथ किसी प्रकार की दुसाहसिक घटना न हो जाए इसका ध्यान दिया जाता है.

पीआरवी की टाइमिंग का भी दिया ध्यान
वहीं पीआरवी का रिस्पांस टाइम क्या है यह सब चेक किया. शुक्रवार को अपने शहर के सारे सीओ, इंस्पेक्टर और जितने हमारे गजिस्टेड अफसर है उनके साथ मीटिंग कर अपराध की समीक्षा की जो हमारे डीजीपी साहब की प्राथमिकता है. यह सब हमारे शासन की प्राथमिकता है. इन सभी को इन प्राथनिकताओं का पता है, लेकिन उन सब को बार-बार दोहराने से उन प्राथमिकताओं पर कार्रवाई होती है.

इसे भी पढ़ें- झांसी में पराली जलाने के 46 मामले आए सामने, प्रशासन हुआ सख्त

व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए एडीजीपी आगरा अजय आनंद
एडीजीपी आगरा अजय आनंद ने कहा- मैं संतुष्ट हूं कि अलीगढ़ में अच्छी कार्रवाई चल रही है. वहीं बहुत सारे ऐसे एरिया है, जिसमें और मेहनत होना है. दूसरी ओर फुट पेट्रोलिंग पर जोर डाला गया है. शाम में फुट पेट्रोलिंग हमेशा होनी चाहिए. इस पेट्रोलिंग में पुलिस को वर्दी में देखकर व्यवसायिक संगठन और व्यापारी को कॉन्फिडेंट आता है. इसी तरह हमारी पीआरबी का क्या टाइम है और कितने देर में देहात में पहुंच रही है, कितने समय में शहर में पहुंच रही है यह भी देखा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details