उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एडीजी राजीव कृष्ण बोले, पुलिस की नौकरी में 'टेंशन' नेचर ऑफ जॉब है

IPS दीपक रतन के निधन पर दुख जताते हुए आगरा जोन के एडीजी राजीव कृष्ण ने कहा कि पुलिस का नेचर ऑफ जॉब बहुत चैलेंजिग होता है. उस माहौल में काम करना और परिस्थिति को स्वीकार करना पड़ता है.

आगरा जोन के एडीजी राजीव कृष्ण
आगरा जोन के एडीजी राजीव कृष्ण

By

Published : May 16, 2023, 9:21 PM IST

अलीगढ़:आईपीएस दीपक रतन के निधन पर उनके बैच के साथी आगरा जोन के एडीजी राजीव कृष्ण ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने बताया कि दीपक हमारे बहुत अच्छे मित्र थे, हमारे बैच के थे. बहुत अच्छे इंसान और अच्छे अधिकारी थे. उन्होंने कहा कि उनके बारे में "मैं कोई अतिशयोक्ति नहीं बता रहा हूं, वह बहुत अच्छे इंसान थे. जहां तक दबाव, तनाव प्रेशर की बात है, तो पुलिस महकमा एक चैलेंजिंग जॉब है, यह नौकरी का एक हिस्सा है. दीपक की मृत्यु का कारण जो भी है वह अभी सामान्य रूप से इस्टैबलिश्ड नहीं हो सका है." उन्होंने दीपक रतन की मौत से अलग हटकर सामान्य तौर पर पुलिसिंग के बारे में बताया.

आगरा जोन के एडीजी राजीव कृष्ण
आगरा जोन के एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि पुलिस का नेचर ऑफ जॉब बहुत चैलेंजिग होता है और उस माहौल में काम करना और परिस्थिति को स्वीकार करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि सेम सिचुएशन में कई लोग डिफरेंट रिस्पांस करते हैं और ज्यादा टेंशन लेते हैं. कई लोग उसी चीज को अपने रिस्पांस को नियंत्रित रखते हैं. कई लोग उस रिस्पांस में एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी या परेशानियों से विचलित हो जाते हैं. कई लोग कठिन परिस्थिति में कूल रहते हैं. उन्होंने कहा कि परिस्थियां (रिस्पांस) हमारे हाथ में है.
इसीलिए हमारे डिपार्टमेंट में ट्रेनिंग होती है. ट्रेनिंग से सिचुएशन कंट्रोल में होती है. उन्होंने बताया कि कई बार सवालों का जवाब अधिकारी झल्लाहट में देता है. यह उसका रिस्पॉन्स है. वही दूसरा अधिकारी उसी सवाल पर संजीदगी से जवाब देगा. उन्होंने कहा कि पुलिस की नौकरी में टेंशन नेचर ऑफ जॉब है. यह हमारी चुनौतियां है. इसीलिए मीडिया में पुलिस को प्रमुखता से लिखा जाता है. जो नेगेटिव या पॉजिटिव दोनों हो सकता है. वहीं, आईटी इंजीनियर का भी जॉब चैलेंजिंग होता है. लेकिन, उसे मीडिया में प्रमुखता नहीं दी जाती.

उन्होंने कहा कि हमारे लिए पुलिस की जॉब चैलेंजिंग है. इसके पॉजिटिव एस्पेक्ट भी हैं. जनता की स्वीकार्यता और सम्मान है. इसलिए एक अधिकारी के रूप में हम अपने लोगों को कैसे ट्रेंड करें कि वह चैलेंजिंग परिस्थितियों को सहज ढंग से रिस्पांस कर सकें. आीपीएस दीपक रतन वर्तमान में दिल्ली में सीआरपीएफ में आईजी के पद पर प्रतिनियुक्त थे. राजीव कृष्ण ने उनके निधन पर हार्दिक संवेदना व्यक्त की. बताया जा रहा है कि तेजतर्रार IPS दीपक रतन का निधन हार्ट अटैक से हुआ है. दीपक रतन अलीगढ़ रेंज के डीआईजी के पद पर भी तैनात रहे थे.

यह भी पढ़ें: अमानगढ़ टाइगर रिजर्व जिम कॉर्बेट के बफर क्षेत्र में शामिल, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details