उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Peace Committee की बैठक में शामिल हुए एडीजी राजीव कृष्ण, कहा- खुराफातियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई - Peace Committee meeting in Aligarh

अलीगढ़ में पीस कमेटी की बैठक हुई. जिसमें एडीजी राजीव कृष्ण, पूर्व मेयर और भाजपा नेता शकुंतला भारती और सपा के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान भी शामिल हुए.

एडीजी राजीव कृष्ण पीस कमेटी की बैठक में
एडीजी राजीव कृष्ण पीस कमेटी की बैठक में

By

Published : Jan 17, 2023, 10:44 PM IST

एडीजी राजीव कृष्ण पीस कमेटी की बैठक में हुए शामिल

अलीगढ़: जिले में मंगलवार को सराय सुल्तानी में विवाद के बाद पीस कमेटी की बैठक हुई. जिसमें एडीजी राजीव कृष्ण भी पहुंचे. इस दौरान पॉलीटिकल पार्टी के नेता, स्पेशल पुलिस ऑफिसर के लोग शामिल रहे. उन्होंने बताया कि पब्लिक के साथ मिलकर वार्ता हुई है ताकि इलाके में शांति व्यवस्था कायम रहे.

एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि थाना कोतवाली में सभी एसपीओ, पुलिस अधिकारियों नेताओं स्थानीय लोगों के साथ मीटिंग हुई है. जिससे इलाके में शांति स्थापित हो सके. जो घटना हुई है उस बारे में कार्यवाही प्रचलित की गई है. पूरी निष्पक्षता और कठोरता से कार्रवाई की जा रही है. कोई भी शहर की फिजा खराब न करें. इसके लिए कवायद की जा रही है. जांच में जो भी चहेरे बेनकाब होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने आगे कहा कि पीस कमेटी में शहर के गणमान्य लोगों को बुलाया गया है. अपराधियों को नहीं बुलाया जाता है. इस कमेटी का मकसद शांति बहाली करना है. पीस कमेटी की बैठक के बाद इस का पब्लिक से फीडबैक भी लिया गया है.

इस पीस कमेटी की मीटिंग में पूर्व मेयर और भाजपा नेता शकुंतला भारती भी शामिल हुई थी. उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने माहौल खराब करने की कोशिश की है, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. अलीगढ़ में कुछ लोग माहौल खराब करना चाहते हैं. अवैध रूप से मीट की दुकान की आड़ में अपराध करते हैं. शकुंतला भारती ने सीधे इन दुकानों को आतंकवादियों का अड्डा बताते हुए कहा कि जो लोग गलत काम करेंगे. उनको भाजपा सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी. जल्द ही मीट की दुकानें वहां से हटाई जाएंगी. वही, आरएसएस के कार्यालय के समीप मीट की दुकान होने पर पूर्व महापौर सफाई देते हुए दिखी.

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक हाजी जमीर उल्लाह खान ने पीस कमेटी में शामिल होते हुए कहा कि भाजपा के लोग दो मुंहे सांप की तरह है. यह मीट भी खाते हैं और मीट का विरोध भी करते हैं. उन्होंने कहा कि यह हिंदू मुस्लिम की लड़ाई नहीं है. दो लोगों की लड़ाई है. लेकिन हिंदू मुस्लिम करने की कोशिश की जा रही है. यह प्रेशर की राजनीति है. भाजपा के सात एमएलए और दो एमपी पर थाने के प्रभारी पर चढ़ाई कर दी जाती है.

फिर जबरदस्ती FIR करवाई जाती है, यह बंद होना चाहिए. उन्होंने कहा का इस मामले में जिस की गलती है उसे सजा मिलनी चाहिए. जो लोग अलीगढ़ के माहौल को खराब करने के लिए साजिश कर रहे हैं. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. यह शर्म की बात है कि भाजपा सरकार में अवैध रूप से मीट की दुकान क्यों चल रही है? उन्होंने आरोप लगाए कि भाजपा वाले पैसा लेकर मीट की दुकान चलाते हैं. इसीलिए जो शहर की शांति के लिए जरूरी हो वह प्रशासन करें.


यह भी पढ़ें: Etah News : 7 माह की गर्भवती महिला को चारपाई पर लेकर दौड़े पुलिसवाले, जाने पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details