उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: अपर नगर आयुक्त ने साफ-सफाई का लिया जायजा, गंदगी मिलने पर मांगा स्पष्टीकरण - उत्तर प्रदेश लोक निर्माण आयोग

शुक्रवार को अलीगढ़ जिले में अपर नगर आयुक्त ने शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान नाले की सफाई न होने व कूड़ों के निस्तारण सही ढंग से न होने पर नाराजगी जाहिर की. साथ ही संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा.

गंदगी मिलने पर मांगा स्पष्टीकरण
गंदगी मिलने पर मांगा स्पष्टीकरण

By

Published : Sep 26, 2020, 3:02 PM IST

अलीगढ़:उत्तर प्रदेश लोक निर्माण आयोग के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण के भ्रमण से पहले अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार शुक्रवार को शहर में सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे थे. इस दौरान नगर निगम कर्मियों की ओर से संतोषजनक काम नहीं मिलने व कूड़ा उठाने की व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर स्वच्छता निरीक्षक व इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई. नगर आयुक्त ने कहा कि लापरवाही पर अधिनस्थों की जिम्मेदारी तय होगी और विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

अपर नगर आयुक्त ने अधिकारियों को लगाई फटकार.

लोक निर्माण आयोग के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण के भ्रमण से पहले अलीगढ़ को साफ-सुथरा बनाने के लिए अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्ता ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान नगर निगम कर्मियों की तरफ से निर्देशों का पालन सुनिश्चित न करने पर अपर नगर आयुक्त ने कड़ी नाराजगी जाहिर की. निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त को सराय रहमान क्षेत्र में गंदगी देखने को मिली. इसके चलते संबंधित स्वच्छता निरीक्षक को जमकर फटकार लगाई गई.

सफाई में लापरवाही बरतने पर सफाई निरीक्षक प्रदीप पाल का स्पष्टीकरण तलब किया गया है. साथ ही तत्काल नाले की सफाई कराने के निर्देश दिए गए. वहीं जीटी रोड के डिवाइडर पर भी साफ-सफाई में कमी पाई गई, पेड़-पौधों में पानी भी नहीं था. आवास विकास कॉलोनी में पुलिया का निर्माण न होने पर नाराजगी व्यक्त की. संबंधित अवर अभियंता कपिल कुमार का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिये.

कई जगह दिखे गंदगी के अंबार.

अपर नगर आयुक्त ने स्थानीय पार्षद संतोष के साथ नई बस्ती की तंग गलियों में पैदल भ्रमण भी किया. वॉर्डों में खराब हैंडपंप की तत्काल मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिये. कई जगह लाइट सिस्टम खराब मिलने पर तत्काल रूप से पथ प्रकाश प्रभारी को लाइट व्यवस्था को ठीक करने के निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान वॉर्ड 23 में जल निगम की तरफ से गलियों को खोदने पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि नाले-नालियों की सफाई, कूड़ा उठाने की व्यवस्था में लापरवाही बरतने पर अधीनस्थों की जिम्मेदारी तय होगी और विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details