अलीगढ़: अक्षय कुमार के साथ फिल्म गुड न्यूज़ सहित कई फिल्मों में काम कर चुकी अंशु वार्ष्णेय मंगलवार को अलीगढ़ पहुंची, जहां उन्होंने वोमनिया लाइफ स्टाइल एंड फैशन प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि महिलाएं जब घर से बाहर निकलकर अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश करती है तो यह अच्छी बात है. ऐसे में अगर परिवार का साथ मिले तो महिलाएं तेजी से आगे बढ़ सकती हैं.
अंशु वार्ष्णेय फिल्मों व माडलिंग के साथ ही भाभी जी घर पर हैं, हप्पू की उल्टन पलटन सीरियल के साथ ही कई टीवी विज्ञापनों में भी काम कर चुकी हैं. अंशु अलीगढ़ से ताल्लुक रखती हैं और मुंबई नगरी में अपने काम के जरिए पहचान बनाई हैं.
अलीगढ़ पहुंची अभिनेत्री अंशु वार्ष्णेय कोविड-19 काल में युवाओं के लिए काम कम होने के सवाल पर अभिनेत्री ने कहा कि मुंबई नगरी में काम रुका नहीं है. लेकिन जो नए कलाकार मुंबई नगरी में एंट्री ले रहे हैं. उनके लिए दिक्कत हैं, क्योंकि अधिकतर काम उन्हीं को मिल रहा है, जो कोरोना काल से पहले कास्टिंग डायरेक्टर के टच में थे.
इसे भी पढ़ें - पीएम मोदी आज करेंगे कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का लोकार्पण, विकास की नई उड़ान से बदलेगी पहचान
आगे उन्होंने कहा कि अगर वर्तमान समय में नए कलाकार मुंबई में काम की तलाश में आते हैं तो उन्हें दिक्कतें होंगी. क्योंकि इस समय प्रोडक्शन हाउस बंद हैं. सब ऑनलाइन चल रहा है और ऑफलाइन न होने की वजह से नए लोगों को काम मिलने में परेशानी हो रही है. लेकिन मुंबई नगरी में काम रुका नहीं है.
अलीगढ़ पहुंची अभिनेत्री अंशु वार्ष्णेय वहीं, उन्होंने बताया कि फिल्में थियेटर्स में नहीं लगने के कारण पहले जो अच्छा बजट मिलता था. अब उसमें 20 से 30 फीसद डाउन हो गया है. उन्होंने कहा कि नए लोग जो काम तलाश करने के लिए मुंबई आ रहे हैं. वे अपनी तैयारी पर फोकस करें. क्योंकि समय बदलता है. अगर कोई एक्टिंग में आना चाहता है तो अपना पूरा ध्यान एक्टिंग में ही लगाएं. बॉडी और फिटनेस पर पूरा ध्यान दें.
अंशु ने कहा कि आज नहीं तो कल मुंबई में फिर से पहले जैसा रौनक दिखेगा और फिर काम मिलने में परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि हमारे काम कोविड के चलते केवल टाले गए हैं. काम पर केवल अल्पविराम लगा है.