अलीगढ़: पंडित दीनदयाल उपाध्याय डेडिकेटेड कोविड-19 हॉस्पिटल में लगातार मिल रही शिकायतों और अव्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक स्तर से बड़ी कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई के तहत सीएमएस डॉ. एबी सिंह को तत्काल प्रभाव से 10 दिनों के अवकाश पर भेज दिया गया है. मलखान सिंह जिला चिकित्सालय के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. विपेंद्र सिंह को दीन दयाल उपाध्याय कोविड अस्पताल का सीएमएस बनाया गया है. वहीं डॉक्टर एबी सिंह के विरुद्ध शासन को भी कार्रवाई के लिए लिखा जा रहा है.
चिकित्सा व्यवस्था बेहतर करने पर जोर
पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में चिकित्सकीय सुविधाओं को बेहतर बनाए जाने के लिए मंडलायुक्त गौरव दयाल एवं जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह द्वारा संयुक्त रूप से लिए गए निर्णय के क्रम में सीएमएस डॉ. ए बी सिंह को अवकाश पर भेजते हुए सीएमएस के समस्त प्रशासनिक चार्ज डॉक्टर विपेंद्र कुमार को सौंप दिए गए हैं.