उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस में पेशगी के चलते अलीगढ़ न्यायालय में गवाही नहीं दे सका विनोद जाट - अपराधी विनोद जाट

यूपी के अलीगढ़ में स्टील कारोबारी के अपहरण के मामले में चल रही जिला न्यायालय में चल रही सुनवाई के दौरान मुख्य आरोपी विनोद जाट कोर्ट में पेश नहीं हो सका, जिसके चलते न्यायालय ने अगली तारीख 25 मार्च रख दी है.

अलीगढ़ न्यायालय
अलीगढ़ न्यायालय

By

Published : Mar 23, 2021, 9:51 PM IST

अलीगढ़: थाना इगलास के स्टील कारोबारी के अपहरण और फिरौती वसूल करने के मामले में मुख्य आरोपी की गवाही नहीं हो सकी है. इस कांड का मुख्य आरोपी विनोद जाट है, जिसकी हाथरस में अन्य मामले में पेशी थी. आरोपी मंगलवार को न्यायालय में हाजिर नहीं हो सका. वहीं जिला न्यायालय ने विनोद जाट के मामले की सुनवाई के लिए 25 मार्च की तारीख दी है.

पिछले साल 16 जून को हुआ था अपहरण
शीशियां पाड़ा का रहने वाल स्टील कारोबारी सुरेंद्र जिंदल का 16 जून 2020 को अपहरण कर लिया गया था. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा था. मामला जिला कोर्ट में चल रहा है. इसका ट्रायल विवेक संगल की कोर्ट में लंबित है. अपहरण कांड में मुख्य आरोपी विनोद जाट आगरा जेल में बंद है. जिसे किसी अन्य मुकदमें में हाथरस के न्यायालय में पेश होना था. आरोपी विनोद जाट को हाथरस की अदालत में पेश किया गया था, जिसके चलते अलीगढ़ नहीं लाया जा सका. डीजीसी क्रिमिनल धीरेंद्र सिंह ने बताया कि अब इस मामले में गवाही के लिए 25 मार्च की तारीख निर्धारित की है.

विनोद जाट पुलिस में रह चुका है सिपाही
अपहरण कांड में विनोद जाट मास्टरमाइंड है. विनोद जाट बर्खास्त सिपाही है और पुलिस द्वारा पकड़े जाने से पहले कई वारदात को अंजाम दे चुका है. विनोद जाट हाथरस का रहने वाला है और 2016 में पुलिस विभाग से बर्खास्त हुआ था. उस पर अपराधियों को मदद पहुंचाने का आरोप था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details