अलीगढ़:जिले में किशोरी के साथ अधेड़ उम्र के व्यक्ति के द्वारा दुष्कर्म करने का मामला आया है. बच्ची के पिता ने पुलिस पर आरोपी को थाने से छोड़कर आपसी सुलह कराने का आरोप लगाया है. बच्ची को लेकर पीड़ित पिता न्याय की गुहार लगाने एसएसपी कार्यालय पहुंचा. वहीं इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने मामले में सीओ बरला को खुद ही जांच कर कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए हैं.
अलीगढ़ में अधेड़ ने किशोरी से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार - अधेड़ ने किशोरी से किया दुष्कर्म
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले के आरोपी अधेड़ युवक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामले में पुलिस अधीक्षक ने सीओ बरला को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
पूरा मामला थाना विजयगढ़ क्षेत्र के एक गांव का है. शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि दो जून को गांव के रहने वाले एक अधेड़ ने उसकी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. घटना की सूचना इलाका पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर दो ही दिन में छोड़ दिया. आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. यहां तक कि पीड़ित का मेडिकल परीक्षण तक नहीं कराया है, जिसकी शिकायत लेकर पीड़ित एसएसपी कार्यालय पर पहुंचा.
पीड़िता के पिता ने बताया कि मेरी चार लड़कियां हैं और बच्चों की मां नहीं है. मैं घर में रोटी बना रहा था कि इसी बीच गैस खत्म हो गई, जिसके बाद गैस भरवाने के लिए विजयगढ़ चला गया था. मुझे कुछ बैंक में भी काम था, जब मैं लौटकर आया तो मुझे पता चला कि आरोपी प्रेमपाल ने मेरी लड़की के साथ गलत काम किया है. उसकी चीख सुनकर छोटी बेटी ने शोर मचाया, जिसके बाद आरोपी घर से भाग गया.
पीड़ित ने बताया कि इसके बाद हमने थाने में पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने लड़की का वीडियो बनाकर उसका बयान लिया. आरोपी प्रेमपाल को पुलिस पकड़कर ले गई, लेकिन उसको दो दिन में ही छोड़ दिया गया. आरोपी के मुताबिक तीसरे दिन पुलिस उसे थाने लेकर गई और धमकाया कि तुम पहली बार केस कर रहे हो. कचहरी भागना पड़ेगा, जिससे कुछ नहीं होगा. इससे बेहतर ये है कि तुमको कुछ पैसे भी मिल जाएंगे, आगे फैसला कर लो.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया थाना विजयगढ़ से आए एक शख्स ने बताया कि उसकी नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ और गलत काम किया गया है. पीड़ित की तहरीर पर हमने सीओ बिरला को बता दिया है. वे इसमें खुद जांच करेंगे और जांच के आधार पर जो भी होगा, उस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.