उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: हंसी मजाक में दोस्त की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार - दोस्त ने की हत्या

यूपी के अलीगढ़ जिले में एक युवक ने हंसी मजाक को लेकर अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है.

हंसी मजाक में दोस्त की हत्या
हंसी मजाक में दोस्त की हत्या हंसी मजाक में दोस्त की हत्या

By

Published : Oct 16, 2020, 6:44 AM IST

अलीगढ़: जिले में अजीत जाटव हत्याकांड में आरोपी प्रमोद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रमोद ने हंसी मजाक में अपने दोस्त अजीत की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. घटना थाना खैर के जरारा गांव में हुई थी. इस संबंध में थाना खैर में एफआईआर दर्ज की गई है.

जानकारी देते एसपी ग्रामीण शुभम पटेल.

गुरुवार सुबह गोशाला में काम करते हुए 17 वर्षीय अजित ने प्रमोद से हंसी मजाक किया था, जिस पर बात बिगड़ गई और प्रमोद ने धारदार हथियार से अजित पर वार कर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी प्रमोद फरार हो गया था. वहीं शाम को पुलिस ने आरोपी प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया है.

एसपी ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया कि गुरुवार सुबह थाना खैर के जरारा गांव की एक गोशाला में एक युवक की हत्या कर दी गई थी. दोनों गोशाला में काम करते थे और कहासुनी को लेकर प्रमोद नाम के युवक ने धारदार हथियार से दूसरे युवक अजित की हत्या कर दी थी. उन्होंने बताया कि मामले में थाना खैर में मुकदमा दर्ज किया गया था. मुख्य आरोपी प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details