उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अस्‍पताल की हिस्‍सेदारी के लिए पार्टनर ने ही की थी डॉक्‍टर की हत्‍या - डॉक्टर सैयद अली

क्वार्सी बाईपास पर ग्लोबल रेजीडेंसी के सामने चार मार्च को स्कूटी सवार डॉ. सैयद अली जहीर जैदी की इरादतन कार से टक्कर मारकर हत्या की गई थी. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया है.

etv bharat
अस्‍पताल की हिस्‍सेदारी में डॉक्टर की हत्या

By

Published : Mar 16, 2021, 5:14 PM IST

अलीगढ़:जिले के क्वार्सी बाईपास स्थित ग्लोबल रेजिडेंसी के पास 4 मार्च को डॉ सैयद अली की स्कूटी में कार से टक्कर मारकर हत्या की गई थी. आरोपी ने घटना को एक्सीडेंटल रूप देने का प्रयास किया था. लेकिन पुलिस ने मुख्य आरोपी को पकड़कर घटना का पर्दाफाश किया है. सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कार से डॉक्टर की स्कूटी को टक्कर मारकर हत्या की थी.

अस्‍पताल की हिस्‍सेदारी में डॉक्टर की हत्या

इसे भी पढ़ें-दोस्त ने ही की थी गुटखा कारोबारी के बेटे शुभम की गला घोंटकर हत्या


परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी

घटना 4 मार्च की है, जब डॉक्टर सैयद अली एटा चुंगी से अपने घर जा रहे थे. तभी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में डॉ. सैयद अली की मौत हो गई. इस संबंध में डॉक्टर के परिजनों ने बताया कि कई लोगों से डॉक्टर सयैद अली का विवाद चल रहा था. उसी विवाद में के चलते उनकी हत्या कर दी गई.

अस्पताल में पार्टनरशिप को लेकर था विवाद

60 वर्षीय डॉ. सैयद अली ने बंटी यादव व पुष्पेंद्र के साथ मिलकर पनेठी इलाके में भोलेनाथ हॉस्पिटल खोला था. मगर कुछ समय बाद पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद में पुष्पेंद्र साझेदारी से हट गया. बंटी अस्पताल की हिस्सेदारी से डॉक्टर सैयद अली को भी हटाना चाहता था. इसको लेकर मारपीट भी हुई थी और विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर बंटी डॉक्टर सैयद अली से रंजिश रखने लगा था.

डॉक्टर की स्कूटी में मारी थी टक्कर

पुलिस जांच में घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे ने अहम भूमिका निभाई. तेज रफ्तार कार से डॉक्टर की स्कूटी में टक्कर मारने की घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी. साथ ही सीसीटीवी कैमरे से कार का नंबर भी ट्रैक कर लिया गया. गाड़ी क्वार्सी क्षेत्र के देवी नगला निवासी विवेक यादव के नाम पर थी. वहीं घटना वाले दिन विवेक यादव और बंटी यादव पार्टी में जाने के लिए घर से साथ में निकले थे. कार को बंटी चला रहा था और दोनों ने शराब भी पी रखी थी. डॉक्टर सयैद अली को 4 मार्च को क्वार्सी चौराहे की तरफ जाते हुए बंटी ने देख लिया था और जानबूझकर डॉक्टर की स्कूटी को टक्कर मार दी. इस हादसे में डॉक्टर की मौत हो गई थी. पुलिस ने बंटी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त कार को भी बरामद किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details