उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में भड़काऊ पोस्ट डालने वाला आरोपी गिरफ्तार - social media news

सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.

Etv bharat
अलीगढ़ - भड़काऊ पोस्ट डालने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 15, 2022, 8:58 PM IST

अलीगढ़ः सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालना एक युवक को भारी पड़ गया. थाना महुआखेड़ा की पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है.

नुपूर शर्मा के विवादित बयान के बाद प्रदेश और देश में कई जगह बवाल हुए थे. सोशल मीडिया पर भी कई विवादित पोस्ट डाली गईं थीं. पुलिस माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपट रही है. इसी कड़ी में थाना महुआखेड़ा की पुलिस टीम ने ट्विटर के जरिए भड़काऊ पोस्ट डालकर शांति व्यवस्था प्रभावित करने के आरोपी नवीन कुमार जादौन को गिरफ्तार कर लिया.

उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. एसएसपी कला निधि नैथानी ने कहा है कि सोशल मीडिया पर ऐसी कोई भी पोस्ट न डालें जिससे किसी की भावनाएं आहत हों. अगर किसी ग्रुप या साइट पर ऐसी पोस्ट डाली जाएगी तो दोषी के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ABOUT THE AUTHOR

...view details