अलीगढ़ःगभाना थाना क्षेत्र के हींसैल गांव में सोमवार को हुई गोलू की हत्या (murder of golu) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, गोलू(20) की हत्या उसके गांव के ही दोस्त आकाश ने की थी. दोनों के बीच समलैंगिक संबंध (homosexual relationship) थे. गोलू के पास आकाश के कुछ फोटो और वीडियो थे, जिनके आधार पर अब वह आकाश से संबंध बनाने का दबाव डालते हुए ब्लैकमेल करने लगा था. पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए मंगलवार देर शाम को हत्या के आरोपी को सोमना स्टेशन के बाहर से गिरफ्तार कर लिया है.
गभाना पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमन कनौजिया ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सोमवार को हींसैल गांव का गोलू खेत पर गया था. वहां से वह दोपहर तक नहीं लौटा. परिवार के अनुसार खेत में घुसे जानवरों को भगाने के दौरान कुछ लोगों को खून बिखरा मिला था. खून के निशानों का पीछा करते हुए एक कुएं तक पहुंचे, जिसमें शव पड़ा था. शव की पहचान गोलू के रूप में हुई. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू की, तो सामने आया कि गांव के ही आकाश के साथ उसके समलैंगिक संबंध थे.
घटना के समय आकाश का मोबाइल लोकेशन भी घटनास्थल के पास थी. गोलू की तलाश की गई, तो वह अपने घर से फरार मिला. मुखबिरों से सूचना मिली कि आकाश सोमना स्टेशन के पास खड़ा है. गभाना पुलिस (gabhana police) ने मौके पर पहुंचकर उसे दबोचा. थाने लाकर की गई. पूछताछ में गोलू ने बताया कि गोलू के साथ उसके तीन साल से समलैंगिक संबंध थे. गोलू ने संबंध बनाने के दौरान उसके चुपके से फोटो-वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिए थे, जिन्हें दिखाकर वह ब्लैकमेल कर संबंध बनाने का दबाव डालने लगा था.
उससे बचने के लिए वह पिछले दिनों दिल्ली जाकर निजी कंपनी में नौकरी भी करने लगा था, लेकिन गोलू का मोबाइल आना लगातार जारी था. इसी गुस्से में योजनाबद्ध तरीके से वह तीन दिन पहले गांव आया और सोमवार को गोलू को खेत पर बुलाया. इसके बाद उसकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी और शव खेत में बने कुएं में छिपा दिया था. आरोपी आकाश दिल्ली भागने की फिराक में था, लेकिन गभाना पुलिस ने सोमना रेलवे स्टेशन (Somna Railway Station) से गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ेंः राजाबाबू हत्या कांड में 7 साल बाद फैसला, कोर्ट ने 5 हत्यारों को उम्र कैद की सुनाई सजा