उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में रोडवेज बस और कैंटर की भिड़ंत, दोनों चालकों की मौत और 35 यात्री घायल - एनएच 91 अलीगढ़

अलीगढ़ में दिल्ली-कानपुर नेशनल हाईवे पर सीतापुर से दिल्ली जा रही रोडवेज बस और कोल्डड्रिंक से भरे कैंटर से भिड़ गई. इसमें दोनों वाहन चालकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 35 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

accident in Aligarh
accident in Aligarh

By

Published : May 24, 2023, 8:24 AM IST

अलीगढ़: जिले के अकराबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. क्षेत्र के दिल्ली-कानपुर नेशनल हाईवे पर सीतापुर से दिल्ली जा रही रोडवेज बस और कोल्डड्रिंक से भरे कैंटर की भिड़ंत हो गई. हादसे में दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला बच्चों सहित करीब 35 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई, जिन्होंने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है.

रोडवेज बस परिचालक आमोद बाबू ने बताया कि हादसा दिल्ली-कानपुर नेशनल हाईवे एनएच 91 फ्लाईओवर के समीप हुआ. मंगलवार रात करीब 1:00 बजे सीतापुर डिपो की रोडवेज बस 55 सवारियां लेकर सीतापुर से दिल्ली जा रही थी. तभी सामने रॉन्ग साइड से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित कैंटर की रोडवेज बस से जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में दोनों वाहनों के चालकों की मौके पर मौत हो गई. महिला बच्चों सहित करीब 35 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, कैंटर के हेल्पर यामीन ने बताया कि मिनी ट्रक में कोल्ड ड्रिंक लादकर कासगंज के सोरों ले जाया जा रहा था.

सीएचसी प्रभारी डॉ. बृजेश ने बताया कि अस्पताल में एक्सीडेंट से घायल लोगों को देर रात लाया गया था. इसमें 14 लोगों को गंभीर अवस्था में जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. मामूली रूप से घायल लोगों को उपचार जारी है.

ये भी पढ़ेंःलखनऊ के जानकीपुरम में युवक पर चली गोली, पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग

ABOUT THE AUTHOR

...view details