अलीगढ़ःजिले में शुक्रवार देर रात थाना छर्रा क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. क्षेत्र के अरनी गांव मोड़ के पास बाइक सवार 4 युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तीनों युवकों के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
छर्रा थाना प्रभारी नित्यानंद पांडे ने बताया कि चारों युवक गांव अरनी से टेंट लगाकर बाइक से देर रात वापस छर्रा लौट रहे थे. इसी दौरान छर्रा नानऊ मार्ग स्थित अरनी मोड़ के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें सोनू (16), गौतम (22) और एक अन्य 40 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो लोग अनु, और दिनेश गंभीर रूप से घायल है. तीनों के शव को अलीगढ़ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है.