उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Accident In Aligarh: बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 3 की मौत और दो की हालत गंभीर - अलीगढ़ में सड़क हादसे में 3 की मौत

अलीगढ़ में एक बाइक पर सवार 4 लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

थाना छर्रा क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया
थाना छर्रा क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया

By

Published : Feb 25, 2023, 7:02 AM IST

Updated : Feb 25, 2023, 9:28 AM IST

थाना छर्रा क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया

अलीगढ़ःजिले में शुक्रवार देर रात थाना छर्रा क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया. क्षेत्र के अरनी गांव मोड़ के पास बाइक सवार 4 युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तीनों युवकों के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

छर्रा थाना प्रभारी नित्यानंद पांडे ने बताया कि चारों युवक गांव अरनी से टेंट लगाकर बाइक से देर रात वापस छर्रा लौट रहे थे. इसी दौरान छर्रा नानऊ मार्ग स्थित अरनी मोड़ के निकट अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें सोनू (16), गौतम (22) और एक अन्य 40 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो लोग अनु, और दिनेश गंभीर रूप से घायल है. तीनों के शव को अलीगढ़ पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है.

ये भी पढ़ेंःसोनभद्र में मगरमच्छ की हत्या कर मांस पका रहा युवक गिरफ्तार

प्रत्यक्षदर्शी चेतन कुमार ने बताया कि चीख-पुकार सुन कर लोग मौके पर इकट्ठा हुए और पुलिस थाना छर्रा को हादसे की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में हादसे के शिकार हुए सभी को सीएचसी छर्रा भेजा. यहां पर डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ेंःLucknow News : तारपीन तेल की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

Last Updated : Feb 25, 2023, 9:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details