उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने निकाला मार्च, वामपंथियों का फूंका पुतला - अलीगढ़ समाचार

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जेएनयू में रविवार की रात हुई हिंसा को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश. सौकड़ों छात्रों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर वामपंथी और नक्सलवाद का पुतला फूंका. एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मारपीट का आरोप लगाया.

ETV BHARAT
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने वामपंथियों का पुतला फूंका.

By

Published : Jan 7, 2020, 12:08 PM IST

अलीगढ़:जिले में गांधीपार्क थाना इलाके में स्थित डीएस डिग्री कॉलेज के सामने सौकड़ों एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने वामपंथी संगठन और नक्सलवाद का पुतला फूंका. जेएनयू में रविवार रात हुई घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ साजिश रचने का भी लगाया आरोप. एबीवीपी कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रोटेस्ट निकालकर अचल ताल स्थित डीएस डिग्री कॉलेज के गेट के सामने पुतला फूंका.

एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने वामपंथियों का पुतला फूंका.

खास बातें

  • जेएनयू में रविवार की रात हुई हिंसा को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश.
  • जेएनयू में नक्सलवादियों पर छात्र-छात्राओं से मारपीट का आरोप लगाया है.
  • सौकड़ों छात्रों ने सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर वामपंथ, नक्सलवाद का पुतला फूंका.
  • एबीवीपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाया.

कम्युनिस्ट जितने भी छात्र संगठन हैं उन सब का संयुक्त रूप से पुतला फूंका है. जिस प्रकार से जेएनयू के अंदर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के ऊपर जानलेवा हमला किया गया. उसमें 25 कार्यकर्ता इस तरह से जख्मी है. उनका पता भी नहीं है कि वह जी पाएंगे या नहीं, उसी को लेकर आज हमने पुतला फूंका है. हमारी मांग है कि जल्द से जल्द नकाबपोश की पहचान कर उनपर कार्रवाई की जाए.
सीटू चौधरी, प्रदेश सहमंत्री एबीवीपी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा जिस प्रकार से जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के अंदर रविवार को पांच बजे से लेकर रात नौ बजे तक जिस प्रकार कम्युनिस्टों द्वारा तांडव मचाया गया उस पर कार्रवाई होनी चाहिए. बच्चे पढ़ने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने जा रहे थे और कम्युनिस्टों द्वारा रजिस्ट्रेशन के लिए मना किया गया, जब छात्रों ने उसका विरोध किया तो कम्युनिस्टों ने मारपीट की.
योगेंद्र वर्मा, संगठन मंत्री एबीवीपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details