उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Aligarh News : दोस्त की बर्थडे पार्टी में गए युवक के प्राइवेट पार्ट मे मारी गोली, हालत गंभीर - Aligarh hindi news

अलीगढ़ जिले में बदमाशों ने बर्थडे पार्टी में गए युवक के प्राइवेट पार्ट में गोली मार दी (shot at private part of young man). घायल को आन अन-फानन में जिलास्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
गांधी पार्क थाना क्षेत्र

By

Published : Jan 13, 2023, 1:52 PM IST

जमीनी विवाद को लेकर मारी गोली

अलीगढ़ःगांधी पार्क थाना क्षेत्र में बर्थडे पार्टी में गए युवक के प्राइवेट पार्ट में बदमाशों ने गोली मार दी, जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. युवक को उसके भाई ने जिला अस्पताल भर्ती कराया, जहां से उसे जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि युवक का कुछ लोगों से जमीनी विवाद चल रहा है. वहीं, रात के अंधेरे में युवक को गोली मार कर हमलावर फरार हो गए. बाइक सवार दो युवकों ने गोली मार कर घटना को अंजाम दिया है.

बताया जा रहा है कि नगला माली के रहने वाले कपिल ठाकुर देर रात घर के पड़ोस में ही दोस्त की बर्थडे पार्टी में गया था. वहीं, पार्टी से बाहर बाथरूम करने आया. इसी समय बाइक सवार दो युवक आए और प्राइवेट पार्ट पर गोली मारकर फरार हो गए. पीड़ित कपिल ठाकुर ने बताया कि कुछ लोगों से जमीनी विवाद चल रहा है, जिन्होंने कई बार जान से मारने की धमकी दी. हालांकि घटना को लेकर FIR कराई थी. जिलाधिकारी से भी शिकायत की थी. मामले में जिलाधिकारी ने जमीन पर कब्जा दिलाया था.

वहीं, परिवार को कुछ दिनों के लिए सिक्योरिटी भी दिलाई थी. पीड़ित कपिल ठाकुर ने बताया कि सत्येंद्र नाम के व्यक्ति से जमीनी विवाद चल रहा है, जो लगातार धमकी दे रहा है. इस घटना को लेकर गांधी पार्क थाना में शिकायत भी दर्ज कराई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं, गुरुवार रात कपिल ठाकुर के प्राइवेट पार्ट में गोली मारकर फरार हो गए. कपिल को इलाज के लिए जे एन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. थाना गांधी पार्क प्रभारी रविन्द्र दुबे ने बताया कि घटना को लेकर जांच की जा रही है.

पढ़ेंः Firing in Gorakhpur : बाइक सवार लोगों ने प्रॉपर्टी डीलर पर चलाई ताबाड़तोड़ गोलियां, घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details