उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: कोरोना से मरने वाले मरीज के संपर्क में आया युवक भी हुआ संक्रमित - aligarh news

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित एक नया मरीज मिला है. यह मरीज सोमवार को मिले कोरोना संक्रमित मरीज के परिजनों के संपर्क में था. इसके साथ ही जिले में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या 3 हो गयी है.

etv bharat
अलगीढ़ में कोरोना संक्रमित तीसरा मरीज मिला

By

Published : Apr 22, 2020, 4:26 AM IST

अलीगढ़:जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित तीसरा मरीज मिला है. यहां कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने वाला एक युवक भी कोविड 19 से संक्रमित पाया गया है.

अलीगढ़ में सोमवार को दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. जिसमें से एक की मंगलवार को मौत हो गई. वहीं मृतक मरीज के घर के पीछे रहने वाला एक युवक जो कोरोना संक्रमित मरीज के परिवार और रिश्तेदारों के संपर्क में था वह भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस युवक को कोरोना संक्रमित दूसरे मरीज के परिजनों के साथ हरदुआगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बने क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था. जिसके बाद इस युवक की जांच की गयी जिसमें इसकी कोरोना कंफर्मेटरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने बताया है कि, युवक की रैपिड जांच हुई थी. जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव आया था. जिसके बाद जेएन मेडिकल कालेज से जारी कंफर्मेटरी रिपोर्ट में भी युवक पॉजिटिव पाया गया. हालांकि अन्य 6 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. डीएम ने बताया कि, आधिकारिक रूप से अलीगढ़ में अब 3 कोरोना के मरीज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details