अलीगढ़ : जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले में मंगलवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 129 पहुंच गई है. जनपद में 54 एक्टिव केस हैं और 60 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक 15 मरीजों की मौत हो चुकी है. मंगलवार को जिले में कोरोना संक्रमण से एक 46 वर्षीया महिला की मौत हो गई.
जेएन मेडिकल प्रशासन ने बताया कि क्वार्सी क्षेत्र की रियॉज कॉलोनी निवासी 46 वर्षीया महिला को 21 मई को जेएन मेडिकल के कोविड वार्ड में शिफ्ट किया था. मंगलवार की शाम को महिला ने दम तोड़ दिया.
शाम को पार्क व्यू-2 के रहने वाले 42 वर्षीय व्यक्ति व लोटस अपार्टमेंट में रहने वाले 42 वर्षीय रेलवे में कार्यरत ऑफिसर और देहली गेट के गूलर रोड पर रहने वाले 60 वर्षीय कारोबारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. तीनों पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों में दो का दिल्ली में और एक का आगरा में इलाज चल रहा है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए रेलवे ऑफिसर मूल रूप से अलीगढ़ के रहने वाले नहीं हैं.
वहीं गूलर रोड पर रहने वाले कोरोना पॉजिटिव पाए गए कारोबारी के बड़े बेटे और उसकी पत्नी सहित 2 बच्चों को बुखार है. स्वास्थ्य विभाग ने उनके नमूने को जांच के लिए भेजा है. रेलवे अधिकारी के संपर्क में आए कर्मचारियों की भी जांच की जा रही है.