उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में रखे ट्रांसफार्मर में लगी आग - जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में लगी आग

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में रखे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद कचहरी परिसर में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. सूचना के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने आग पर काबू पाया.

जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में रखे ट्रांसफार्मर में लगी आग
जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में रखे ट्रांसफार्मर में लगी आग

By

Published : Jul 6, 2020, 5:25 PM IST

अलीगढ़: जिला एवं सत्र न्यायालय (कचहरी) परिसर में रखे विद्युत ट्रांसफार्मर में ओवरलोडिंग के चलते तेज धमाके के साथ आग लग गई. आग लगने के बाद न्यायालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. सूचना पर पहुंचे फायर बिग्रेड और बिजली विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया.

जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में रखे बिजली के दो ट्रांसफार्मरों में तेज आवाज के साथ धमाका हुआ. मीटर और ट्रांसफार्मर के केबल में अचानक आग लग गई. आग लगने से अचानक ट्रांसफार्मर में हुए धमाके से दीवानी परिसर में एकदम अफरा-तफरी का माहौल मच गया. सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड और बिजली विभाग के कर्मचारियों की मदद से ट्रांसफार्मर में लगी आग को मिट्टी डालकर बुझाया गया.

बिजली विभाग के कर्मचारी वीरू ने बताया कि सूचना मिली थी कि लाइट नहीं आ रही है. यहां आकर देखा तो आग लगी थी. बिजली का केबल जल गया था. इसकी अभी तक चाबी नहीं मिली है. दीवार कूदकर हम लोग आग बुझाने के लिए अंदर गए थे.

फायर बिग्रेड कर्मचारी मोहम्मद नदीम ने बताया कि ट्रांसफार्मर के मीटर और केबल में आग लगी हुई थी. हम लोगों ने मिट्टी से आग को बुझा दिया है. अब स्थिति सामान्य है, कोई क्षति नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details